Advertisement

कोरोना काल में एड शूट के लिए आई कॉल तो गुस्साए तारे जमीं पर फेम विपिन शर्मा, लगा दी क्लास

कई सारे एक्टर बेरोजगार हो गए हैं. उन्हें काम नहीं मिल रहा है. मगर ये अपने आप में ही डिबेटेबल भी है कि इस माहौल में शूटिंग करना कितना सही है. कई सारे कलाकार इसपर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. तारे जमीं पर फेम एक्टर विपिन शर्मा की राय इसपर जरा अलग है.

विपिन शर्मा विपिन शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

कोरोना वायरस का प्रकोप जितना घातक होता है उतना ही दुर्भाग्यपूर्ण होता है कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन का लगना. सबकुछ जैसे रुक सा जाता है. ऐसे में रोजमर्रा के जीवन में दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा कई सारी इंडस्ट्रीज ठप पड़ जाती हैं. कोरोना काल के दौरान सबसे ज्यादा लॉस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को उठाना पड़ रहा है. कई सारे एक्टर बेरोजगार हो गए हैं. उन्हें काम नहीं मिल रहा है. मगर ये अपने आप में ही डिबेटेबल भी है कि इस माहौल में शूटिंग करना कितना सही है. कई सारे कलाकार इसपर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. तारे जमीं पर फेम एक्टर विपिन शर्मा की राय इसपर जरा अलग है. 

Advertisement

गुस्सा गए विपिन शर्मा

दरअसल, विपिन शर्मा के पास एक ऐड शूट के लिए कॉल आई. शायद कुछ कलाकारों के लिए ऐसे तंगहाली के समय में काम के लिए कॉल आना बड़ी बात हो सकती थी. मगर विपिन इस बात से उखड़ गए. वे इसके सख्त खिलाफ थे. विपिन का ऐसा मानना है कि जब कोरोना पैनडेमिक में हर तरफ हाहाकार मचा है तो ऐसे में कोई शूटिंग करने के लिए कैसे कर सकता है. उन्होंने कॉल करने वाले की क्लास लगा दी साथ ही सोशल मीडिया पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया. अब एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान इसपर और विस्तार से बातें की हैं. 

 


राधे बनी सलमान खान की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म, IMDb पर इतनी है रेटिंग

कोरोना काल में शूटिंग किसलिए ?

ई टाइम्स से बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा- मेरे पास एक कास्टिंग डायरेक्टर की कॉल आई. वो मुझसे पूछ रहा था कि क्या मैं एक ऐड की शूटिंग कर सकता हूं. मैं काफी निराश हुआ और उसे सुनाया भी. कोई इन मुश्किल परिस्थितियों में शूटिंग करने की भला सोच भी कैसे सकता है. ये बहुत भयभीत कर देने वाली बात है कि लोग ऐसे समय में शूट करने की सोच भी कैसे रहे हैं. ये तो किसी की लाइफ को खतरे में डालने जैसा है. मुझे नहीं लगता कि किसी को भी इसके लिए सहमत होना चाहिए. मुझे तो उन लोगों ने कहा कि वे शूट को फिलहाल के लिए कैंसिल कर रहे हैं. मगर शूटिंग जारी है. मुझे तो ये भी सुनने में आया है कि कुछ एक्टर्स अपने घरों में शूटिंग करा रहे हैं. 

Advertisement

कॉलेज के मनचले लेक्चरर ने भेजे अभद्र मैसेज तो साउथ की इस सिंगर ने लगा दी क्लास

रखा अपना प्वाइंट ऑफ व्यू

एक्टर ने एक और बड़ा प्वाइंट उठाया. उन्होंने कहा कि कई सारे आर्टिस्ट ऐसे हैं जिनका कोई इंस्योरेंस कवर भी नहीं होता है. और उनसे कोविड टाइम में काम कराया जा रहा है. किसी ब्रैंड का ओनर जब इस महामारी के दौर में अपने घर से बाहर नहीं निकल रहा है और हम लोग उनके ब्रैंड को प्रमोट करने के लिए घर से बाहर निकलें. ये हमारे लिए सही नहीं है, बता दें कि विपिन शर्मा बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर हैं. वे तारे जमीं पर, होटल मुंबई, पाताल लोक और गैंग्स ऑफ वासेपुर समेत कई सारी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. वे अब तक कुल 74 फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement