Advertisement

शाहरुख की 'जवान' में काम करके पछताया एक्टर, बोला- अफसोस है मैंने वो रोल क्यों किया?

डेब्यू के बाद विराज के पास एक बहुत बड़ा मौका भी आया जब उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में एक छोटा कैमियो किया था. अब विराज इस फिल्म में काम करने का अनुभव शेयर किया है. उन्होंने कहा कि शाहरुख की इस फिल्म पर काम करना उनका 'सबसे बुरा' अनुभव रहा.

शाहरुख खान, डायरेक्टर एटली कुमार, विराज घेलानी शाहरुख खान, डायरेक्टर एटली कुमार, विराज घेलानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

कंटेंट क्रिएटर विराज घेलानी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. अपने फनी कंटेंट से लोगों को हंसाने वाले विराज ने बॉलीवुड में भी काम किया है. उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

डेब्यू के बाद विराज के पास एक बहुत बड़ा मौका भी आया जब उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में एक छोटा कैमियो किया था. अब विराज इस फिल्म में काम करने का अनुभव शेयर किया है. उन्होंने कहा कि शाहरुख की इस फिल्म पर काम करना उनका 'सबसे बुरा' अनुभव रहा.  

Advertisement

'जवान' में काम करके पछताया इन्फ्लुएंसर
द हैविंग सेड दैट शो पॉडकास्ट में विराज ने कहा, 'मैंने वो रोल क्यों किया? लोग बहुत अच्छे थे जिन्होंने फिल्म मेरे लिए देखी, लेकिन वो मेरा अब तक का सबसे खराब एक्सपीरिएंस था.' 

विराज ने बताया कि उनके लिए ये अनुभव इतना बुरा क्यों रहा. उन्होंने कहा, 'वहां वो लोग आपको भाव नहीं देते क्योंकि उनके पास संजय दत्त और शाहरुख खान हैं. काम करने का माहौल वहां ऐसा था कि- हां यहां खड़ा हो जा, ये कर ले.'

विराज ने ये भी बताया कि उनके कुछ दोस्तों ने तो थिएटर्स या ओटीटी पर 'जवान' देखी ही नहीं. उन्होंने बताया कि वो अपनी मंगेतर को फिल्म दिखाने लेकर गए थे. उन्होंने विराज के सीन का इंतजार किया लेकिन विराज सिर्फ कुछ समय के लिए ही स्क्रीन पर दिखे. विराज ने बताया,'लेकिन मैं आया और कुछ सेकंड में चला गया. मैं जैसे कोई धुंधला बैकग्राउंड था.' 

Advertisement

15 दिन काम करवाया, फिल्म में नहीं रखे सीन 
विराज आगे बताते हैं, 'मैंने 10 दिन मई की गर्मी में, दिन में 12 से 6 बजे तक मढ आईलेंड में शूट किया था. लेकिन मैंने देखा कि उन्होंने मेरे पहले दिन के शूट का आधा घंटा ही फिल्म में लिया, जबकि मुझसे 15 दिन काम करवाया. वो लोग क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स को बस भौकाल बनाने के लिए ही लेते हैं.' विराज ने इससे पहले विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' और वेब सीरीज जैसे 'लिटिल थिंग्स' में भी काम किया है. 

बता दें सितंबर 2023 में रिलीज हुई 'जवान' में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और नयनतारा ने भी काम किया था. ये फिल्म शाहरुख के करियर और बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement