
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक-दूसरे से काफी प्यार करते हैं. दोनों परफेक्ट कपल माने जाते हैं. दोनों की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. विराट और अनुष्का की शादी हुए करीब तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी भी दोनों की लव स्टोरी जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ने साल 2013 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था, जिसके बाद उन्होंने 2017 में सात फेरे लिए. लेकिन कई रिपोर्ट में ये कहा गया है कि अनुष्का से पहले विराट इजाबेल लेइट को डेट कर रहे थे.
अनुष्का से पहले इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे विराट
सोशल मीडिया पर अब कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें विराट कोहली इजाबेल लेइट के साथ नजर आ रहे हैं. कथित तौर पर विराट पहले ब्राजील की एक एक्ट्रेस इजाबेल को डेट कर रहे थे. आपको बता दें इजाबेल बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. इजाबेल ने आमिर खान के साथ 2012 में रिलीज हुई 'तलाश: द आंसर लाइज विदिन' से डेब्यू किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले विराट ने इजाबेल को दो साल तक डेट किया.
इजाबेल कई हिंदी और तेलुगु फिल्म में नजर आ चुकी हैं. वह गुरु रंधावा के साथ म्यूजिक वीडियो 'लाहौर' में भी नजर आ चुकी हैं. इजाबेल की कुछ फिल्मों में सिक्सटीन और पुरानी जीन्स शामिल हैं. वे पिछली बार तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'वर्ल्ड फेमस लवर' में दिखाई दी थीं, जिसमें विजय देवरकोंडा रोल प्ले करते नजर आए थे.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
अनुष्का संग पहली मुलाकात में नर्वस हुए विराट
आपको बता दें जब पहली बार विराट कोहली अनुष्का शर्मा से मिले थे, तब वह काफी नर्वस हो गए थे. विराट ने अमेरिकी टीवी स्पोर्ट्स रिपोर्टर ग्राहम बेनसिंगर से बात करते हुए बताया था कि जब मेरी पहली बार अनुष्का से मुलाकात हुई थी तो मैंने तुरंत ही जोक मारा. मैं उस समय काफी नर्वस हो गया था और इसी वजह से मुझे समझ नहीं आया कि क्या किया जाए तो मैंने जोक सुना दिया. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली बार मुलाकात साल 2013 में एक ऐड शूट के दौरान हुई थी. दोनों एक शैंपू ब्रैंड के टीवी कर्मशियल की शूटिंग कर रहे थे.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
साल 2017 में शादी करने से पहले अनुष्का और विराट ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट भी किया. दोनों कई जगह साथ दिखाई देते थे. दोनों ने इटली के टस्कनी के एक आलीशान रिजॉर्ट में शादी की थी. शादी में सिर्फ दोनों लोगों के परिवार के ही कुछ लोग शामिल हुए थे. आपको बता दें अब इसी साल जनवरी में अनुष्का शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम वामिका रखा है.