Advertisement

पैसों की तंगी से जूझ रहा था एक्टर, मौत के बाद ऑटो रिक्शा में मिली बॉडी

तमिल एक्टर Virutchagakanth का चेन्नई के ऑटो में निधन गया है. लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने की कोशिश कर रहे Virutchagakanth का निधन सभी को हैरत में डाल गया है.

Virutchagakanth Virutchagakanth
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • तमिल एक्टर Virutchagakanth की मौत
  • ऑटो में मिली मृत बॉडी
  • काम ना मिलने से थे परेशान

तमिल एक्टर Virutchagakanth का चेन्नई के ऑटो में निधन गया है. लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने की कोशिश कर रहे Virutchagakanth का निधन सभी को हैरत में डाल गया है. बताया जा रहा है कि एक्टर ने नींद में ही अपनी अंतिम सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि उनकी मौत की वजह क्या है ये साफ नहीं हो पाया है.  काफी टाइम से Virutchagakanth की जिंदगी पटरी पर नहीं थी. वे परेशान थे, पैसों की कमी से भी जूझ रहे थे.

Advertisement

तमिल एक्टर का निधन

खबर है कि एक्टर के माता-पिता के निधन के बाद से ही वे परेशान रहने लगे थे. वो परेशानी तब और ज्यादा बढ़ गई जब उन्हें फिल्मों में काम मिलना भी बंद हो गया. कमाने का कोई पक्का साधन ना होने की वजह से एक्टर को कई बार ऑटो में ही सोना पड़ता था. कई बार तो उन्हें मंदिरों में बसेरा लेते हुए देखा गया. Virutchagakanth की ये हालत ही उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर बना रही थी. तमाम कोशिशों के बावजूद भी उन्हें कही काम नहीं मिल पा रहा था. 

मंदिरों-ऑटों में सोने को मजबूर

बताया जाता है कि कुछ साल पहले डायरेक्टर साई धीना ने Virutchagakanth की मदद करने की कोशिश की थी. वे एक्टर से एक मंदिर में ही मिले थे और उनकी हालत देख उन्हें अपने घर ले आए. उसके बाद उनकी तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया गया और Virutchagakanth को फिल्म इंडस्ट्री में काम देने की अपील की गई. लेकिन इतने बड़े डायरेक्टर की अपील के बाद भी एक्टर की जिंदगी नहीं बदली और उनका काम पाने का संघर्ष जारी रहा.

Advertisement

2004 की फिल्म ने दी पहचान

मालूम हो कि Virutchagakanth को साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म Kaadhal में देखा गया था. फिल्म में उन्होंने एक संघर्ष करने वाले एक्टर का रोल प्ले किया था. अब वो किरदार जरूर छोटा था, लेकिन उनका एक डायलॉग सभी के मन में घर कर गया. उस फिल्म में Virutchagakanth ने बोला था- अगर मैं एक्टिंग करूंगा तो सिर्फ हीरो का रोल प्ले करूंगा. लेकिन उस फिल्म के बाद से ही Virutchagakanth के करियर पर ब्रेक लग गया और उनका संघर्ष सिर्फ लंबा होता गया. अब जब एक्टर का निधन  हो गया है, ऐसे में तमाम सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement