Advertisement

देश के मुस्लमानों के नाम विशाल ददलानी का ट्वीट- आपका दर्द हमारा दर्द है

विशाल ददलानी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं भारतीय मुसलमानों को भारतीय हिंदुओं की ओर से यह कहना चाहता हूं. आपको देखा और सुना जाता है, प्यार किया जाता है और सराहा भी जाता है. आपका दर्द हमारा दर्द है.'

विशाल ददलानी विशाल ददलानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST
  • विशाल ने किए ट्वीट्स
  • मुस्लिमों से कही ये बात
  • यूजर्स हो रहे नाराज

नुपुर शर्मा के पैगंबर पर विवादित बयान देने के बाद से हर तरफ बवाल मचा हुआ है. इसी बीच सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने भारतीय मुस्लिमों के नाम ट्वीट किए हैं. अपने ट्वीट में विशाल ने भारत के मुस्लिमों को विश्वास दिलाया है कि वो भी इस देश का हिस्सा हैं और उनका दर्द हमारा दर्द है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि वो देश की राजनीति पर शर्मिंदा हैं.

Advertisement

विशाल ने किए ट्वीट 

विशाल ददलानी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं भारतीय मुसलमानों को भारतीय हिंदुओं की ओर से यह कहना चाहता हूं. आपको देखा और सुना जाता है, प्यार किया जाता है और सराहा भी जाता है. आपका दर्द हमारा दर्द है. आपकी देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं है, आपकी पहचान भारत या किसी और के धर्म के लिए खतरा नहीं है. हम एक राष्ट्र, एक परिवार है.'

एक और ट्वीट करते हुए विशाल ददलानी ने लिखा, 'मैं सभी भारतीयों से ये भी कहना चाहता हूं. मुझे भारतीय राजनीति की कुरूप प्रकृति के लिए सही में खेद है, जो हमें खुशी-खुशी छोटे-छोटे समूहों में बांट देगी, जब तक कि हम अकेले खड़े नहीं हो जाते. ये सब निजी फायदे के लिए किया जा रहा है, लोगों के लिए नहीं. उन्हें जीतने ना दें.'

Ms Marvel Episode 2: शाहरुख खान के चर्चे, दिखा भारत-PAK बंटवारे का दर्द, शुरू हुई मिस्ट्री

Advertisement

यूजर्स सुना रहे खरी-खरी 

विशाल ददलानी के ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. कई यूजर्स उन्हें खरी-खरी सुना रहे हैं, तो कई वीडियो शेयर कर उनके कहे को गलत दिखाने में लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाई पहले ये बताओ तुम इस देश के प्रधानमंत्री हो, जो सबकी तरफ से बात कर रहे हो.' एक और ने लिखा, 'बहुसंख्यक हिंदुओं की ओर से मैं अधिकांश हिंदुओं को बताना चाहता हूं कि ये साथी बहुसंख्यक हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है.' इसके अलावा कुछ विशाल के स्पोर्ट में भी सामने आए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement