Advertisement

'कश्मीर फाइल्स' की सक्सेस को नसीरुद्दीन ने बताया खतरनाक, विवेक बोले- वो अपनी जिंदगी में परेशान

नसीरुद्दीन शाह ने गदर 2, द केरल स्टोरी और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों की सक्सेस को खतरनाक करार दिया था. इस पर फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने रिएक्ट किया है. उन्होंने नसीरुद्दीन शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वो शायद अपनी जिंदगी में परेशान हैं या ज्यादा बूढ़े हो गए हैं.

विवेक अग्निहोत्री-नसीरुद्दीन शाह विवेक अग्निहोत्री-नसीरुद्दीन शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

फिल्म द कश्मीर फाइल्स को रिलीज हुए 1 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. लेकिन इसे लेकर कंट्रोवर्सी आज भी जारी है. हाल ही में दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने द कश्मीर फाइल्स और गदर 2 जैसे फिल्मों के बॉक्स ऑफिस सक्सेस पर तंज कसा. उन्होंने इसे डेंजरस ट्रेंड बताया. नसीरुद्दीन शाह के कमेंट पर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने रिएक्ट किया है.

Advertisement

विवेक अग्निहोत्री ने क्या कहा?
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में विवेक ने कहा- मुझे नहीं पता. वो फैसला करें कि कौन सी अच्छी फिल्म हैं और कौन सी बुरी. मेरे ख्याल से उन्हें वो फिल्में पसंद हैं जिसमें भारत की आलोचना दिखाई जाती है. कुछ लोग जिंदगी से परेशान हैं. वो निगेटिव खबरों और चीजों में यकीन करते हैं, इसलिए मैं नहीं जानता कि नसीर भाई क्या पसंद करते हैं. मैं उनकी एक्टिंग का फैन हूं और उन्हें फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' में भी कास्ट किया. लेकिन अब वो इस तरह की बातें करते हैं. शायद वो ज्यादा बूढ़े हो चुके हैं या शायद अपनी जिंदगी में परेशान हैं.

क्या कहा था नसीरुद्दीन शाह ने?
'फ्री प्रेस जर्नल' को दिए इंटरव्यू में लेजेंडरी एक्टर नसीरुद्दीन ने कहा था- जितनी jingoist फिल्में होंगी, उतनी ही ज्यादा वो पॉपुलर होंगी. देश को प्यार करना ही काफी नहीं है, लेकिन उसके बारे में ढोल पीटना पड़ेगा. आपको काल्पनिक दुश्मनों को पैदा करना होगा. पर ये लोग इस बात को नहीं समझ रहे हैं कि वो जो कर रहे हैं वो हानिकारक है. नसीरुद्दीन ने बताया था कि अभी तक उन्होंने द केरल स्टोरी और गदर 2 नहीं देखी है.

Advertisement

नसीरुद्दीन शाह ने कहा था- द केरल स्टोरी और गदर 2 का मैसिव बिजनेस करना डिस्टर्बिंग है. वहीं सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता जैसे फिल्ममेकर्स को ज्यादा ऑडियंस नहीं मिलती है. सौ साल बाद लोग फिल्म भीड़ देखेंगे और गदर 2 भी देखेंगे. फिर जानेंगे कौन सी मूवी हमारे समय की सच्चाई दिखा रही है क्योंकि इसका एकमात्र जरिया फिल्में ही हैं. यह डरावना है जिस तरह से मेकर्स से ऐसी फिल्में बनवाई जा रही हैं जहां गलत चीजों की तारीफ होती है, बिना किसी बात के दूसरे समुदाय को नीचा दिखाया जाता है. ये डेंजरस ट्रेंड है.

बात करें फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तो, कम बजट में बनी इस मूवी ने दमदार कमाई की थी. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 252.90 करोड़ था. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 341 करोड़ था. वहीं गदर 2 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसने 515 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. पठान के बाद गदर 2 दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है.

'द वैक्सीन वॉर' लेकर आ रहे विवेक

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बाद द वैक्सीन वॉर लेकर आ रहे हैं. इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. मूवी में कोरोना वैक्सीन बनाने को लेकर वैज्ञानिकों के संघर्ष को दिखाया जाएगा. फिल्म में नाना पाटेकर, राइमा सेन, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement