Advertisement

TMC लीडर का दावा, कश्मीर फाइल्स को बिना कट के किया रिलीज, Vivek Agnihotri बोले- फेक न्यूज फैलाना बंद करो

साकेत गोखले ने दावा किया है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को सेंसर बोर्ड ने बिना एक भी कट लगाए सर्टिफिकेट दे दिया था. इसके साथ गोखले ने फिल्म की सेंसर बोर्ड फाइल्स की डिटेल्स को भी शेयर किया है. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने नए ट्वीट में इस बात को गलत करार दिया है. 

विवेक अग्निहोत्री विवेक अग्निहोत्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • कश्मीर फाइल्स को बिना कट के किया रिलीज
  • तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता का दावा
  • विवेक अग्निहोत्री ने दिया जवाब

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही  है. साथ ही फिल्म को लेकर विवाद भी चल ही रहा है. अब तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले (Saket Gokhale) ने दावा किया है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को सेंसर बोर्ड ने बिना एक भी कट लगाए सर्टिफिकेट दे दिया था. इसके साथ गोखले ने फिल्म की सेंसर बोर्ड फाइल्स की डिटेल्स को भी शेयर किया. गोखले के दावों को डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में झुठला दिया है. 

Advertisement

गोखले ने किया बड़ा दावा

साकेत गोखले ने लिखा, 'सेंसर बोर्ड/सीबीएफसी फाइल्स को देखते हुए एक चीज समझ आई, द कश्मीर फाइल्स फिल्म को बिना एक भी कट लगाए सेंसर सर्टिफिकेट दे दिया गया है. यह अभूतपूर्व है. लेकिन खास बात ये है कि विवेक अग्निहोत्री जिन्होंने इस फिल्म को बनाया है, वो भी CBFC बोर्ड का हिस्सा हैं.'

अगले ट्वीट में गोखले ने लिखा, 'यह भी जोड़ लीजिए कि कई बीजेपी राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. कई राज्यों में सरकारी कर्मचारियों को फिल्म देखने के लिए छुट्टी भी दी जा रही है. यह फिल्म एक प्रोपगंडा है.'

The Kashmir Files: 'पिता को टुकड़ों में काट बोरे में भर दिया', Pallavi Joshi ने सुनाई पीड़िता की दास्तां

विवेक ने दिया जवाब

गोखले की इस बात का जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस आर्टिकल में बताया गया है कि द कश्मीर फाइल्स को 7 कट्स के साथ रिलीज किया गया है. विवेक ने इसके साथ लिखा, 'कृपया हमेशा की तरह फेक न्यूज फैलाना बंद करें. थोड़ा ब्रेक लीजिए. कम से कम गुजर चुके लोगों का तो सम्मान कीजिए.'

Advertisement

'जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ..', The Kashmir Files पर Aamir Khan का बयान

फिल्म ने कमाए 150 करोड़

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो द कश्मीर फाइल्स ने 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. रिलीज के 10 दिनों में यह फिल्म 167.45 करोड़ रुपये कमा लिये हैं. इसकी कमाई अभी भी जारी है. फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में लोगों की भीड़ लग रही है. इसके शोज भी हाउसफुल जा रहे हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म 200 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर लेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement