Advertisement

वेटर ने सि‍खाया विवेक ओबेरॉय को सबक, मांगा था ऑमलेट मिला...

अब विवेक की तरफ से सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो शेयर किया गया है. उस वीडियो के जरिए भी एक्टर हेलमेट पहनने की ही सीख दे रहे हैं, लेकिन संदेश देने का अंदाज बिल्कुल जुदा है.

विवेक ओबेरॉय विवेक ओबेरॉय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

एक्टर विवेक ओबेरॉय का जब से मुंबई पुलिस द्वारा हेलमेट ना पहनने पर चालान काटा  गया है, एक्टर का लगातार उस सिलसिले में कुछ ना कुछ शेयर करने का सिलसिला जारी है. एक्टर ने अपनी गलती तो मानी ही है, इसके अलावा अब वे एक जागरूकरता अभियान भी चला रहे हैं. विवेक लगातार सभी से हेलमेट पहनने की अपील कर रहे हैं.

Advertisement

विवेक के साथ वेटर कर गया खेल

अब विवेक की तरफ से सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो शेयर किया गया है. उस वीडियो के जरिए भी एक्टर हेलमेट पहनने की ही सीख दे रहे हैं, लेकिन संदेश देने का अंदाज बिल्कुल जुदा है. वायरल वीडियो में विवेक एक वेटर से कह अपने के लिए ऑमलेट मंगवाते हैं. मुंह में पानी लिए ऑमलेट का इंतजार कर रहे विवेक को तब झटका लगता है जब उन्हें ऑमलेट की जगह हेलमेट दे दिया जाता है. उस वीडियो के अंत में बताया गया है कि अंडो को तोड़ना है, सिर को नहीं. इस वीडियो को शेयर करते हुए विवेक ने लिखा है- अगर भेजे को बचाना हो बनने से ऑमलेट, तो जरूर पहनिए हेलमेट.

विवेक क्यों हैं सुर्खियों में?

मालूम हो कि वेलेंटाइन डे के मौके पर विवेक का एक वीडियो वायरल रहा था जहां पर वे अपनी पत्नी संग बाइक राइड पर निकले थे. उन्होंने खुद उस वीडियो को शेयर किया था. लेकिन उस वीडियो की वजह से मुसीबत तब पैदा हुई जब मुंबई पुलिस ने एक्टर का हेलमेट ना पहनने की वजह से चालान काट दिया. चालान कटने के बाद से ही एक्टर की तरफ से ये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वे सभी से अपील कर रहे हैं कि हेलमेट जरूर पहने. विवेक का ये अंदाज फैन्स को पंसद आया है और उन्हें इस बात की भी खुशी है कि एक्टर ने बखूबी अंदाज में अपनी गलती को सुधार लिया है.

Advertisement

वैसे विवेक के अलावा भी कई ऐसे स्टार्स हैं जो लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाते हैं. कोई सीट बेल्ट को लेकर वीडियो शेयर करता है तो कोई ड्रिंक एंड ड्राइव मुद्दे को उठाने की कोशिश करता है. सेलेब्स की उस पहल का लोगों पर भी पॉजिटिव असर देखने को मिलता है और समाज में भी अच्छा परिवर्तन आता दिख जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement