Advertisement

Vivek Agnihotri की The Delhi Files का हिस्सा होंगे Anupam Kher, ट्वीट में लिखी ये बात

इसमें कोई दोराय नहीं है कि द कश्मीर फाइल्स के जरिये विवेक अग्निहोत्री ने एक दमदार कहानी दर्शकों के सामने रखी है. पर फिल्म की स्टोरीलाइन के साथ-साथ स्टार्स की एक्टिंग में भी काफी दम था. अनुपम खेर फिल्म में लीड रोल में थे, जिनकी शानदार एक्टिंग ने फिल्म की कहानी में जान डाल दी.

अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST
  • विवेक ने किया नई फिल्म का ऐलान
  • फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं अनुपम खेर

द कश्मीर फाइल्स की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अपने नये प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. द कश्मीर फाइल्स की सक्सेस के बाद विवेक अग्निहोत्री द दिल्ली फाइल्स लेकर हाजिर होने वाले हैं. यानी कश्मीरी पंडितों के दर्द को पर्दे पर रखने के बाद अब विवेक दिल्ली की दास्तां बड़े पर्दे पर दिखाने के लिये तैयार हैं.

Advertisement

अनुपम खेर होंगे हिस्सा
इसमें कोई दोराय नहीं है कि द कश्मीर फाइल्स के जरिये विवेक अग्निहोत्री ने एक दमदार कहानी दर्शकों के सामने रखी है. पर फिल्म की स्टोरीलाइन के साथ-साथ स्टार्स की एक्टिंग में भी काफी दम था. अनुपम खेर फिल्म में लीड रोल में थे, जिनकी शानदार एक्टिंग ने फिल्म की कहानी में जान डाल दी. शायद यही कारण है कि अनुपम खेर विवेक के नये प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. 

असल में सुबह विवेक अग्निहोत्री ने द दिल्ली फाइल्स बनाने का ऐलान किया है. वहीं अब अनुपम खेर ने ट्वीट करके विवेक अग्निहोत्री को उनके प्रोजेक्ट की बधाई दी है. इसके अलावा ये भी बताया कि वो द दिल्ली फाइल्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

मंगलसूत्र-कलीरों में बना नंबर 8, ब्लाउज में बनवाई तितलियां, आलिया के वेडिंग लुक में किया नोट

Advertisement

अनुपम ट्वीट में लिखते हैं, #TheDelhiFiles! के लिये गुड लक डियर विवेक अग्निहोत्री. मुझे यकीन है कि फिल्ममेकर होने के नाते आप अतीत के चैप्टर के साथ न्याय करेंगे, जो कि गलत तरीके से पेश किया गया है. इसका हिस्सा बनने के लिये उत्सुक हैं. इसका मतलब ये है कि डायरेक्टर वही हैं. एक्टर वही हैं. अगर इस बार कुछ बदला है, तो वो है कहानी. 

Bharti Singh returns to work after delivery: 12 दिन के बच्चे को घर छोड़कर काम पर लौटीं भारती सिंह, बोलीं- काम तो काम होता है

द कश्मीर फाइल्स एक बेहद छोटे बजट की फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करके साबित कर दिया कि अगर कहानी में दम हो, तो फिल्म सिनेमाघरों में चलती नहीं, बल्कि दौड़ती है. वैसे विवेक अग्निहोत्री की फिल्मों से एक बात साफ है कि उन्हें हमारे इतिहास से काफी प्यार है. इसलिये पहले द ताशकंद फाइल्स फिर द कश्मीर फाइल्स और अब लोगों को उनकी अगली फिल्म द दिल्ली फाइल्स का इंतजार है. 

विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर दोनों को ही नये प्रोजेक्ट के लिये ऑल द बेस्ट. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement