Advertisement

धर्म की वजह से गुरु ने वहीदा रहमान को डांस सीखाने से कर दिया था मना, बनवानी पड़ी थी कुंडली

हाल ही में वहीदा ने डांस दीवाने 3 शो में आशा पारीख, हेलन, रंजीत और प्रेम चोपड़ा के साथ बतौर स्पेशल गेस्ट श‍िरकत की. इस दौरान उन्होंने भरतनाट्यम सीखने का एक किस्सा सुनाया जब उन्हें अपनी कुंडली बनवानी पड़ी थी.

वहीदा रहमान वहीदा रहमान
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभ‍िनेत्री रहीं वहीदा रहमान का चार्म आज भी बरकरार है. भले ही अब वे लाइमलाइट से दूर हैं पर जब कभी वे नजर आती हैं तो लोगों की नजर उनसे हटती नहीं है. हाल ही में वहीदा ने डांस दीवाने 3 शो में आशा पारीख, हेलन, रंजीत और प्रेम चोपड़ा के साथ बतौर स्पेशल गेस्ट श‍िरकत की. इस दौरान उन्होंने भरतनाट्यम सीखने का एक किस्सा सुनाया, जब उन्हें डांस सीखने के लिए अपनी कुंडली बनवानी पड़ी थी. 

Advertisement

वहीदा ने बताया-  'जब मैं चेन्नई में थी उस वक्त मैं भरतनाट्यम सीखना चाह रही थी, तो जिस गुरु को मैंने ढूंढा वे बहुत मशहूर थे. मैंने अपने दोस्त से कहा कि मुझे इन्हीं से सीखना है. लेक‍िन गुरू जी ने कहा कि- मैं इसे नहीं सीख सकता क्योंकि ये मुसलमान है और वो अपने भाव जैसे पदम, वर्णन ये सब नहीं कर पाएगी. जब मैंने बहुत जिद की तो गुरू जी ने मेरी कुंडली मंगवाई जो कि मेरे पास नहीं थी क्योंकि हमारे में ये नहीं बनता.  इसके बाद उन्होंने मेरी जन्म तारीख मांगी और खुद ही कुंडली बनाई. कुंडली देखकर गुरू जी को आश्चर्य हुआ और कहा कि- कुंडली के अनुसार वहीदा मेरी आख‍िरी और सबसे अच्छी श‍िष्या होगी'. 

वहीदा ने भरतनाट्यम सीखा और आज उनकी नृत्य कला से सभी अच्छी तरह वाक‍िफ हैं. वहीदा के बीते दिनों की फिल्मों को उठाकर देख लें तो इनमें उनका डांस देख तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. 

Advertisement

ये हैं वहीदा के पक्के दोस्त 

शो की बात करें तो डांस दीवाने 3 में वहीदा और माधुरी दीक्ष‍ित ने 'पान खाए सैंया हमारो' गाने पर वीड‍ियो भी बनाया. शो के दौरान वहीदा ने कुछ मजेदार किस्से भी साझा किए. उन्होंने बताया कि आशा और हेलन उनकी पक्की सहेल‍ियां हैं. शो में पांचों सितारों के मशहूर गाने पर डांस परफॉर्मेंस हुई जिसमें बड़ों से लेकर बच्चे तक ने कमाल कर दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement