Advertisement

कृति सेनन ने मिमी के लिए बढ़ाया 15 किलो वजन, बताया क्या थी डाइट

कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कृति मिमी के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. वह कहती हैं - लक्ष्मण सर (मिमी के डायरेक्टर) ने मुझे कहा था मिमी मैं तुम्हारे चेहरे को देखकर यह विश्वास करना चाहता हूं कि तुम सही में प्रेग्नेंट हो.

कृति सेनन कृति सेनन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • किन चीजों को खाकर बढ़ा कृति का वजन
  • वीडियो में कृति ने बताया एक्सपीरियंस
  • कृति सेनन ने बताया 15 किलो वजन

कृति सेनन जल्द ही फिल्म मिमी में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में कृति एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो एक अंग्रेज कपल की सरोगेट बनती हैं. मिमी के किरदार में ढलने के लिए कृति को अपना 15 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था. कृति ने अब बताया है कि कैसे उन्होंने अपनी डाइट को बदला था. 

वीडियो में कृति ने बताया एक्सपीरियंस

Advertisement

कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कृति मिमी के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. वह कहती हैं - लक्ष्मण सर (मिमी के डायरेक्टर) ने मुझे कहा था मिमी मैं तुम्हारे चेहरे को देखकर यह विश्वास करना चाहता हूं कि तुम सही में प्रेग्नेंट हो.

अच्छे मेटाबोलिज्म वाला होना और नॉर्मल जिंदगी में बर्गर और पिज्जा खाते रहने की वजह से मेरे लिए वजन बढ़ाना चैलेंज की बात थी. ऐसा एक समय था जब मुझे लगा कि मैं यह नहीं कर सकती. मैं खाने को देखना भी नहीं चाहती थी. लेकिन जब मैंने देखा कि यह पर्दे पर कैसा लग रहा है, तो मुझे समझ आया कि यह अच्छा था.'

बॉलीवुड के लिए 'सरोगेसी' नहीं है नया मुद्दा, मिमी से भी पहले बन चुकी हैं इसपर फिल्में

Advertisement

इन चीजों को खाकर बढ़ा कृति का वजन

वीडियो में आप कृति सेनन को ढेर सारा खाना खाते देख सकते हैं. डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर बता रहे हैं कि कैसे कृति को सभी लोग कुछ ना कुछ खिलाते रहते हैं. कृति सेनन को फिल्म के सेट्स पर रसगुल्ले से लेकर बर्गर, तला हुआ सामान, चॉकलेट शेक और अन्य चीजें खिलाकर उनके वजन को बढ़ाया गया है. 

बता दें कि फिल्म मिमी, 30 जुलाई को नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा पर रिलीज हो रही है. इसमें कृति सेनन के साथ पंकज त्रिपाठी, सुप्रिया पाठक, सई तमहांकर, मनोज पाहवा संग अन्य हैं. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement