Advertisement

'ओम, मेरे रूम में आओ', Adipurush के टीजर लॉन्च पर डायरेक्टर से गुस्सा हुए थे प्रभास?

प्रभास का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रभास थोड़ा गुस्से में नजर आ रहे हैं. ये वीडियो आदिपुरुष के टीजर लॉन्च के बाद का बताया जा रहा है. वीडियो में प्रभास डायरेक्टर से बोल रहे हैं- ओम, तुम मेरे रूम में आ रहे हो! मेरे साथ आओ. जवाब में ओम राउत कहते हैं, हां मैं रूम में आ रहा हूं.

प्रभास-ओम राउत प्रभास-ओम राउत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

साल 2023 की मचअवेटेड फिल्म आदिपुरुष का टीजर जबसे आया है सोशल मीडिया पर बज बनाए हुए है. प्रभास की फिल्म को कई वजहों से ट्रोल किया जा रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रभास का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख यूजर्स का मानना है कि एक्टर और मूवी के डायरेक्टर ओम राउत के बीच चीजें ठीक नहीं चल रहीं. जानते हैं क्या है उस वीडियो में.

Advertisement

क्यों डायरेक्टर पर नाराज हुए प्रभास?

वायरल वीडियो में प्रभास थोड़ा गुस्से में नजर आ रहे हैं. ये वीडियो आदिपुरुष के टीजर लॉन्च के बाद का बताया जा रहा है. वीडियो में प्रभास डायरेक्टर से बोल रहे हैं- ओम, तुम मेरे रूम में आ रहे हो! मेरे साथ आओ. जवाब में ओम राउत कहते हैं, हां मैं रूम में आ रहा हूं. प्रभास वीडियो में थोड़ा गुस्से में दिख रहे हैं. वो उंगली से ओम राउत को बुलाते हुए जिस तरह इशारा कर रहे हैं उससे कुछ फैंस अंदाजा लगा रहे कि प्रभास गुस्से में हैं. प्रभास वीडियो में सच में गुस्से में हैं या फिर ये कोई नॉर्मल बातचीत थी, इसका जवाब बाहुबली एक्टर ही बेहतर दे सकते हैं.

कुछ लोगों का कहना है कि प्रभास ने डायरेक्टर ओम राउत को प्रमोशन डिस्कस करने के लिए बुलाया था. बात करें फिल्म आदिपुरुष की तो, ये रामायण पर बेस्ड है. फिल्म में प्रभास राम का किरदार निभा रहे हैं. लीड रोल में सनी सिंह, कृति सेनन, सैफ अली खान भी अहम रोल में नजर आएंगे. मूवी अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है. आदिपुरुष पैन इंडिया मूवी है.

Advertisement

इसमें पहली बार प्रभास और कृति सेनन की जोड़ी देखने को मिल रही है. टीजर में राम-सीता बने प्रभास और कृति सेनन का बॉन्ड पसंद किया जा रहा है. टीजर लॉन्च इवेंट में भी दोनों साथ में अच्छे लगे थे. वैसे गॉसिप गलियारों में प्रभास-कृति के अफेयर की भी खबरें हैं. दोनों की फ्रेश पेयरिंग इंप्रेस करती है. फिल्म रिलीज से पहले डेटिंग की खबरों का मूवी को फायदा तो मिल ही रहा है.

ट्रोलिंग पर क्या बोले डायरेक्टर?

डायरेक्टर ओम राउत ने टीजर की ट्रोलिंग पर पहली बार रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा था- मैं निश्चित रूप से निराश था, लेकिन हैरान नहीं था. क्योंकि ये फिल्म एक बड़े माध्यम यानी बड़े पर्दे के लिए बनाई गई है. आप इसे कुछ हद तक कम कर सकते हैं लेकिन इसे मोबाइल फोन तक नहीं लेकर आ सकते. ये ऐसा माहौल है जिसे मैं काबू में नहीं कर सकता.

''मैं इसे कभी भी YouTube पर नहीं डालता लेकिन यह समय की जरूरत या कहे मांग थी जो हमें ऐसा करना पड़ा. हमें आदिपुरुष का टीजर YouTube पर डालना पड़ा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें. ये मूवी स्मॉलर स्क्रीन के लिए नहीं बनी है. ये बड़ी स्क्रीन के लिए बनी है और मैं इसे छोटी स्क्रीन पर नहीं ला सकता.''

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement