
इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म 'योद्धा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. काम से ब्रेक लेकर हाल ही में सिद्धार्थ अपने कजिन की वेडिंग में भी शामिल हुए. मरून पगड़ी और ब्लैक कलर की शेरवानी में वो बिल्कुल किसी फिल्मी प्रिंस की तरह लग रहे थे. प्रिंस लुक में सिद्धार्थ ने कजिन की शादी में अपनी फिल्म 'शेरशाह' के गाने पर जमकर डांस भी किया है.
कजिन की शादी में थिरके सिद्धार्थ के कदम
कजिन की शादी में पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'शेरशाह' फिल्म के गाने 'रांझा' पर खूब डांस किया. दिल्ली में हुई शादी में सिद्धार्थ मग्न होकर नाच रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि मानो वो इस खास दिन का कब से इंतजार कर रहे थे. सिद्धार्थ के डांस में कजिन की शादी की खुशी झलक रही है.
Bigg Boss 15 Written Updates 20 November: क्या विशाल की वजह से टूट जायेगा करण और तेजस्वी का रिश्ता?
आयुष्मान खुराना के गाने पर भी किया डांस
सिर्फ 'रांझा' ही नहीं, बल्कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आयुष्मान की फिल्म 'बधाई हो' के गाने 'मोरनी' पर भी डांस किया. वीडियो में उन्हें गाने के हुक स्टेप करते हुए देखा जा सकता है. सिद्धार्थ ने बेफ्रिक और बेपरवाह होकर कजिन की शादी को खूब को एंजॉय किया. खुशी के मौके पर सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो भी शेयर की है. पोस्ट में उन्होंने कैप्शन दिया है, 'दिल्ली की शादी.'
कपिल ने सलमान से पूछा क्यों नहीं करते खुद पर खर्च? सुपरस्टार ने दिया मजेदार जवाब
सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें, तो 'शेरशाह' की सफलता के बाद अब वो करण जौहर की फिल्म 'योद्धा' में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है. फिल्म अगले साल 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.