एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बॉलीवुड का ऐसा नाम हैं जिन्हें अपनी एक्टिंग के लिए कम और विवादों के लिए ज्यादा जाना जाता है. स्वरा आए दिन अपने किसी ना किसी बयान या पोस्ट को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर बनी रहती हैं. आजतक के साथ बात करते हुए स्वरा भास्कर ने अपने ट्रोलर्स को नफरती चिंटू नाम दिया है और बताया कि कैसे वो अपनी खिलाफ हो रही नफरत को झेलती हैं और उसका मुंहतोड़ जवाब देती हैं.
क्या बोलीं स्वरा भास्कर?
अपने खिलाफ ट्रोलर्स को ‘’नफरती चिंटू’’ कहते हुए स्वरा भास्कर ने कहा, ‘मुझे विरोध से कोई असहमति नहीं है क्योंकि मुझे लगता है कि ये सबका हक है और हम एक लोकतंत्र में रहते हैं तो आप मेरे खिलाफ अपनी राय रखिए लेकिन दिक्कत होती है गालियों में, दिक्कत होती है झूठ में, दिक्कत होती है जब आप किसी का चरित्र हनन करें. तो मुझे इन सब बातों से दिक्कत होती है. आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन मैं अपने नफरती चिंटुओं को ये बता दूं कि वो बेचारे जो मेहनत कर रहे हैं और मेरा नाम रोशन कर रहे हैं, वो करें, उसमें मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मैं कमेंट्स पढ़ती नहीं हूं तो आप जो कमेंट्स लिख रहे हैं वो मुझ तक पहुंच नहीं रहे हैं.’
लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुई और फिर उसके बाद विवादों में फंसी अपनी वेब सीरीज ‘’रसरभी’’ पर बात करते हुए एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा, ‘सच तो ये है कि जितनी समस्या नहीं थी उससे ज्यादा बवाल हो गया, मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि ‘’रसभरी’’ को लेकर जितना भी वाद-विवाद हुआ वो एक तरीके से पहले से आयोजित था, प्रायोजित था, जिन लोगों को मुझसे पहले से दिक्कत थी उन्होंने वो काम किया था. तो मुझे ये बात बहुत फनी लगता है कि जिस शो में एक भी सेक्स सीन नहीं है उसमें क्या बोल्डनेस है, बल्कि मुझसे लगता है कि विवाद के चक्कर में उसकी चर्चा इतनी ज्यादा हो गई कि ज्यादा से ज्यादा लोगों ने वेब सीरीज ‘’रसभरी’’ देख डाली और इसलिए मैं उन सारे नफरती चिंटुओं को थैंक्यू बोलना चाहती हूं जिनकी वजह से ‘’रसभरी’’ शो पर विवाद हुआ और मेरे शो को फायदा हुआ.’
स्वरा कहती हैं, ‘अगर मैं ट्विटर पर या किसी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निजी रूप से कोई राय रख रही हूं तो वो मैं अपने विश्वास के आधार पर, सामाजिक मूल्यों या आदर्शों के आधार पर रख रही हूं और मैं उसके लिए खड़ी हूं क्योंकि मैं सही में उस पर विश्वास करती हूं जो मैं कह रही हूं.’
तनु वेड्स मनु , प्रेम रतन धन पायो, अनारकली ऑफ़ आरा, निल बट्टे सन्नाटा और वीरे दी वेडिंग स्वरा की चर्चित फिल्में हैं. इसके अलावा वेब सीरीज की दुनिया में भी स्वरा काफी सक्रिय हैं. स्वरा की एक और वेब सीरीज 'फ्लेश ' भी आ चुकी हैं. इसमें वो पहली बार बनी हैं एक पुलिस, जो देह व्यापर के गिरोह का पर्दाफाश करती है.
स्वरा का कहना है, "2020 काफी बुरा साल था लेकिन मेरे तीन शोज इस साल आए. अमेज़न प्राइम पर 'रसभरी' और एरोस नाउ पर 'फ्लेश ' के बाद नेटफ्लिक्स पर 'मेस्सी' भी इसी साल आएगी. मैंने बहुत पहले वेब शोज करने शुरू कर दिए थे. जो आज सब कर रहे हैं ."