Advertisement

'वेलकम 3' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे संजय दत्त-अरशद वारसी, ये है शूट का प्लान!

अक्षय कुमार का 'हेरा फेरी 3' में नजर आना कन्फर्म हो चुका है. आखिरकार जनता अब अक्षय को 'राजू' के आइकॉनिक किरदार में देख पाएगी. इसके साथ ही रिपोर्ट्स आईं कि अक्षय अब 'वेलकम' के सीक्वल में भी नजर आएंगे. अब 'वेलकम 3' से जुड़ी ऐसी खबर आ रही है जो अपने आप में फिल्म के हिट होने की गारंटी है.

अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार होंगे या नहीं, ये सस्पेंस अभी कुछ ही दिन पहले खत्म हुआ. खबरें आईं कि अक्षय ने अपने 'हेरा फेरी' वाले साथियों- परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ शूट की शुरुआत कर दी है और एक खास वीडियो शूट किया गया है. मगर अक्षय के फैन्स के लिए गुड न्यूज यहीं खत्म नहीं हुई. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अक्षय सिर्फ 'हेरा फेरी 3' ही नहीं, 'वेलकम' और 'आवारा पागल दीवाना' के सीक्वल में भी परेश और सुनील के साथ नजर आएंगे. हालांकि इन दोनों फिल्मों को लेकर कोई और जानकारी नहीं सामने आई. 

Advertisement

बॉलीवुड फैन्स की सबसे फेवरेट कॉमेडी फिल्मों में से एक 'वेलकम' के फैन्स के लिए अब एक बहुत बड़ी खबर आ रही है. रिपोर्ट्स हैं कि अक्षय, परेश और सुनील की तिकड़ी के साथ 'वेलकम 3' में एक ऐसी जोड़ी आने वाली है जो खुद कॉमेडी के फैन्स में बेहद पॉपुलर है. इंडियन सिनेमा में ये जोड़ी खुद आइकॉनिक है और इसे पर्दे पर देखने के लिए जनता हमेशा बहुत एक्साइटेड रहती है. 

मुन्नाभाई-सर्किट का 'वेलकम'
ई टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 'वेलकम 3' में अक्षय के साथ संजय दत्त और अरशद वारसी भी नजर आने वाली हैं. संजय और अरशद ने 'मुन्नाभाई' जैसी बेहद पॉपुलर और ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. इस जोड़ी ने 'धमाल' फ्रैंचाइजी में भी साथ काम किया. फैन्स बीते कई सालों से संजय और अरशद की जोड़ी को पर्दे पर फिर से साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

हाल ही में संजय दत्त ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अरशद वारसी के साथ नई फिल्म अनाउंस की. इस फिल्म के बारे में और कोई जानकारी नहीं सामने आई है. मगर अब 'वेलकम 3' में अक्षय के साथ संजय-अरशद के आने की खबर फैन्स को बहुत खुशी देगी. 

कब आएगी 'वेलकम 3'?
हाल ही में खबर आई कि अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी 'हेरा फेरी 3' के लिए शूट शुरू कर चुके हैं और अनाउन्समेंट के लिए एक खास वीडियो शूट किया गया है. 'वेलकम 3' के बारे में बताया गया है कि इसकी शूट 'हेरा फेरी 3' की शूट खत्म होते ही, या फिर इसकी रिलीज के बाद तुरंत बाद शुरू होगा. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 'हेरा फेरी 3' 2024 के बीच में रिलीज हो सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement