Advertisement

जब करण जौहर की पार्टी में एक ही छत के नीचे मिले Exes कटरीना-सलमान-रणबीर, जानें कैसी रही मुलाकात?

क्या आप जानते हैं कि करण जौहर की पार्टी में कटरीना के दोनों एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान और रणबीर कपूर भी मौजूद थे. ऐसे में कई लोग ये जानने के लिए इच्छुक हैं आखिर कटरीना जब पार्टी में उनसे मिलीं तो उनकी मुलाकात कैसी रही. 

सलमान खान, रणबीर कपूर, कटरीना  कैफ सलमान खान, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • करण की पार्टी में मिले सलमान-रणबीर और कटरीना
  • व्हाइट ड्रेस में गॉर्जियस लगीं एक्ट्रेस

फिल्ममेकर करण जौहर की बर्थडे पार्टी में बी टाउन के कई बड़े सेलेब्स नजर आए. सबसे खास बात ये है कि बॉलीवुड के जो एक्स लवर्स ब्रेकअप के बाद एक दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं करते थे वो करण की पार्टी में एक ही छत के नीच साथ दिखे. भई करण जौहर ने तो सचमें कमाल कर दिया है. 

Advertisement

पार्टी में एक्स बॉयफ्रेंड्स से मिलीं कटरीना?

कटरीना कैफ करण जौहर की पार्टी में अपने डार्लिंग हसबैंड विक्की कौशल संग पहुंची थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पार्टी में कटरीना के दोनों एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान और रणबीर कपूर भी मौजूद थे. ऐसे में कई लोग ये जानने के लिए इच्छुक हैं आखिर कटरीना जब पार्टी में अपने दोनों एक्स बॉयफ्रेंड से मिलीं तो उनकी मुलाकात कैसी रही. 

Karan Johar की पार्टी में पहुंचे ऋतिक ने सबा को बताया अपनी गर्लफ्रेंड, मौजूद रहीं एक्स वाइफ सुजैन खान 

रणबीर ने नहीं की कटरीना से बात!

बॉलीवुड लाइफ में स्टार्स के करीबी सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है कि करण की पार्टी में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी संग बिजी रहे. रणबीर ने पार्टी में अपने करीबी लोगों संग ही टाइम स्पेंड किया. वो कटरीना से बात करने उनके पास भी नहीं गए. 

Advertisement

Aishwarya Rai से Salman Khan तक, Karan Johar की पार्टी में पहुंचे ये स्टार्स 

कैसा था सलमान का रिएक्शन?

रिपोर्ट में बताया गया है कि सलमान खान ने पार्टी में एंट्री करते ही कटरीना को देखकर स्माइल पास की. सलमान और कटरीना एक दूसरे संग अभी भी खास फ्रेंडशिप बॉन्ड शेयर करते हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म में दोनों साथ नजर आने वाले हैं. वहीं, कटरीना भी अपने हसबैंड विक्की कौशल और बाकी के दोस्तों के साथ बिजी रहीं. 

करण जौहर की बर्थडे पार्टी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कटरीना पार्टी में व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में पहुंची थीं. सलमान भी कैजुअल लुक में काफी हैंडसम दिखे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement