Advertisement

Liger: बॉक्स ऑफिस पर अगर 'लाइगर' होती है फ्लॉप तो क्या करेंगे विजय देवरकोंडा?

बीते दिनों में बॉलीवुड में जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं, उन्होंने न तो कुछ कमाई की और न ही स्टोरीलाइन उनकी अच्छी नजर आई. ऐसे में दर्शकों में बॉलीवुड को लेकर दिखा तो केवल 'रोष'. अब विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' पर फैन्स की नजरें टिकी हुई हैं.

विजय देवरकोंडा विजय देवरकोंडा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

बॉक्स ऑफिस पर अगली बड़ी रिलीज 'लाइगर' है. फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की जोड़ी नजर आने वाली है. दोनों ही फिल्म का जोरदार प्रमोशन भी करने में लगे हुए हैं. थिएटर्स में यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है. यह पैन इंडिया फिल्म है, जिसे करण जौहर ने को-प्रोड्यूस किया है. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़, मलयालम भाषा में भी रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर पूरे मार्केट में काफी बज बना हुआ है. फैन्स भी काफी उम्मीदें रख रहे हैं, लेकिन क्या होगा अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई तो? विजय देवरकोंडा पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. वह आगे क्या करेंगे? इसपर एक्टर ने अपनी राय रखी है. 

Advertisement

फिल्म फ्लॉप होने का नहीं विजय को डर
हाल ही में एक इंटरव्यू में विजय देवरकोंडा ने कहा, "अगर मेरे से यह सवाल कुछ सालों पहले पूछा गया होता तो मुझे सुनकर बहुत गुस्सा आ जाता, लेकिन अभी नहीं आया. अगर मैं गुस्सा करूंगा तो यह उन लोगों की बेइज्जती करना होगा, जिन्होंने मुझे प्यार दिया है. पिछले कुछ दिनों में जो हमें प्यार मिला है वह अद्भुत रहा है. ऑडियन्स ने जो प्यार दिया है वह मैं हमेशा याद रखना चाहता हूं."

आमिर खान और करीना कपूर कान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी है. फैन्स ने इस फिल्म से जो उम्मीदें लगाकर रखी हुई थीं, यह फिल्म उसपर खरी नहीं उतर पाई है. इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद फैन्स की आंखें अब अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' पर टिकी हैं. जिस तरह सोशल मीडिया पर 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर बॉयकॉट ट्रेंड चला था, उसी तरह विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' को लेकर भी चल रहा है. क्योंकि फिल्म का कनेक्शन करण जौहर से है. हालांकि, विजय देवरकोंडा का मानना है कि उनकी फिल्म फ्लॉप नहीं होगी, क्योंकि उन्हें दर्शकों से बहुत प्यार मिला है. उनका आशीर्वाद उनके साथ है. 

Advertisement

विजय देवरकोंडा फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. लीड रोल में अनन्या पांडे भी इस फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा राम्या कृष्णनन, रॉनित रॉय और मकरंद देशपांडे समेत कई लोग अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे. इसके अलावा लेजेंड्री बॉक्सर माइक टाइसन भी इस फिल्म में कैमियो रोल में दिखाई देंगे. माइक टाइसन के फैन्स और फॉलोअर्स उन्हें फिल्म में देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement