
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल में से एक हैं. दोनों की डेटिंग लाइफ काफी रोचक रही है. दोनों मीडिया में एक दूसरे के बारे में बात नहीं करते थे, लेकिन अपने प्यार को एक दूसरे के लिए साझा करने में कभी कसर नहीं छोड़ते थे.
विराट-अनुष्का ने एक साथ कई सारे मुकाम हासिल किए हैं. दोनों कई एनजीओ समेत ब्रैंड्स भी चलाते हैं. दोनों ने साथ मिलकर देश की बड़ी स्पोर्ट्स पर्सनालिटीज को सम्मानित करने के लिए एक अवॉर्ड सेरेमनी की भी शुरुआत की जिसे 'इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स' के नाम से जाना जाता है.
विराट-अनुष्का के साथ हॉकी प्लेयर ने की मस्ती
इवेंट में कई बड़े स्पोर्ट्स प्लेयर्स आते हैं. हाल ही में फेमस हॉकी प्लेयर पी.आर.श्रीजेश ने विराट-अनुष्का के साथ हुए एक मजेदार किस्से के बारे में बताया जिसमें बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी शामिल थे. उस समय श्रीजेश को अवॉर्ड मिला था जो उन्हें अभिषेक ने दिया था. अवॉर्ड मिलने के बाद, श्रीजेश विराट-अनुष्का को धन्यवाद कर रहे थे जिसमें उन्होंने पहले अनुष्का को उनके नाम से पुकारा था. लेकिन बाद में उन्होंने तुरंत अनुष्का दीदी बोला जिससे वहां मौजूद हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो गया था.
श्रीजेश ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'वो मुझे अभिषेक (बच्चन) सर ने कहा था, उन्होंने मुझसे वो कराया था. वो मेरा स्टेटमेंट नहीं था. मैंने जब दोनों को थैंक्स बोला, तो अभिषेक सर पीछे से आकर बोले कि श्री अनुष्का नहीं, अनुष्का दीदी बोलो. फिर मैंने अपनी गलती सुधारी. उस समय उन्होंने मुझे कट कर दिया था. वो विराट-अनुष्का का रिएक्शन दिखा रहे थे. लेकिन अभिषेक सर ने मुझे क्या कहा वो नहीं दिखाया तो किसी को पता नहीं है.'
काफी समय से बड़े पर्दे से गायब अनुष्का शर्मा
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पिछले छह साल से बड़े पर्दे से गायब हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'जीरो' साल 2018 में आई थी जो उतनी खास नहीं चल पाई थी. वो इस बीच फिल्मों से बतौर प्रोड्यूसर जुड़ी हुई थीं, लेकिन एक्टिंग से कहीं ना कहीं दूर थीं. मगर अनुष्का महिला क्रिकेटर झुलन गोस्वामी के जीवन पर बन रही फिल्म 'चाकदा एक्सप्रेस' में काम कर रही थीं.
हालांकि वो फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते फिल्म की रिलीज टल गई और अभी तक उसपर कोई खासा अपडेट नहीं मिल पाई है. उनके फैंस उन्हें एक्टिंग करता देख मिस कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वो बहुत जल्द एक फिल्म में नजर आएंगी.