Advertisement

'दफा हो जाओ', जब कास्टिंग डायरेक्टर ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ऑफिस से निकाला!

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ऐसे एक्टर्स जिन्होंने लगभग 15 साल का स्ट्रगल करने के बाद सक्सेस का स्वाद चखा था. आज सफलता की ऊंचाईयों में पहुंच चुके नवाज अब भी अपनी स्ट्रगल भूल नहीं पाए हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी भले ही आज इंडस्ट्री के जहीन स्टार्स की फेरिहस्त में शामिल हो गए हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब नवाज कास्टिंग डायरेक्टर के ऑफिसों के चक्कर काटा करते थे. नवाज को इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में लगभग 15 साल का स्ट्रगल करना पड़ा था.

फिल्मों में छोटे-छोटे किरदारों का सफर तय करते हुए नवाज आज टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. हालांकि नवाज आज भी अपने स्ट्रगल के दिनों को नहीं भूलते हैं. जोगीरा सारा रा रा के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक वक्त किसी कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें धक्के मारकर ऑफिस से निकाल दिया था. 

Advertisement

जब नवाजुद्दीन पर भड़का कास्टिंग डायरेक्टर

इस किस्से को सुनाते हुए नवाजुद्दीन बताते हैं, एनएसडी के बाद जब मैं मुंबई आ गया था, तो यहां के तौर तरीकों से बिल्कुल अनजान था. मुझे तो यह तक नहीं पता था कि आखिर ऑडिशन कैसे दिया जाता है? मैं अपने हाथ से लिखा बायोडाटा लेकर कास्टिंग डायरेक्टर्स के ऑफिस, प्रोडक्शन हाउस के ऑफिसों में घूमा करता था. एक दिन कास्टिंग डायरेक्टर से मेरी मुलाकात हुई, तो मैंने उसे अपने हाथों से लिखा बायोडाटा दिया था. उसने कहा इससे काम नहीं चलेगा, अपनी तस्वीर दो. तो मैंने अपनी पिछली जेब से निकालते हुए एक तस्वीर आगे बढ़ाई थी. चूंकि तस्वीर मुड़ी हुई होने की वजह से बीच से चिपक गई थी. तस्वीर की यह हालत देखकर उस कास्टिंग डायरेक्टर का पारा चढ़ गया. गुस्से मैं आकर उसने चिल्लाते हुए कहा दफा हो जाओ यहां से, तुम्हारे पास ढंग की तस्वीर नहीं है और एक्टर बनने चले आते हो. 

Advertisement

हालांकि यह पहला किस्सा नहीं है, जब नवाज ने इंसल्ट झेली है. इससे पहले भी नवाज अपने रंग और कद-काठी की वजह से कई रिजेक्शन झेल चुके हैं. उन्हें सांवले रंग की वजह से भी गरीब-मजदूर जैसे किरदारों तक ही सीमित कर दिया जाता था. हालांकि उन्होंने कभी हार न मानी और आज अपनी हुनर की वजह से उन्होंने साबित कर दिया है कि टैलेंट हो, तो बाकि सब चीजें पीछे चली जाती हैं. 

नवाज की फिल्म जोगीरा सारा रा रा रिलीज होने वाली है. फिल्म का डायरेक्शन कुशान नंदी ने किया है. कुशान और नवाज की जुगलबंदी इससे पहले बाबू मोशाय बंदूकबाज में हम देख चुके हैं. फिल्म में नवाज के ऑपोजिट नेहा शर्मा हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement