
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रनवे 34' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में पायलट बने अजय देवगन लंबे समय बाद महानायक अमिताभ बच्चन संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. यह फिल्म अजय के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि वे न केवल इसमें एक्टिंग कर रहे हैं बल्कि डायरेक्शन और प्रोडक्शन की भी जिम्मेदारी उन्होंने संभाली है.
दूसरी बार बिग बी को कर रहे हैं डायरेक्ट
ट्रेलर में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की जुगलंबदी फैंस को खासी पसंद आ रही है. हालांकि मेजर साहब, हिंदुस्तान की कसम जैसी कई फिल्मों में अजय और बिग बी साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिग बी ने भी कहा कि अजय उन्हें पहली बार डायरेक्ट नहीं कर रहे हैं.
किस वजह से हुई गली बॉय फेम Rapper MC Tod Fod की मौत?
अमिताभ के मुताबिक फिल्म मेजर साहब के दौरान डायरेक्टर की तबीयत खराब हो गई थी. ऐसे में अजय ने एक हफ्ते के लिए डायरेक्शन की जिम्मेदारी संभाली थी. उस वक्त अजय को कैमरे के पीछे देख खुद महानायक हैरान हो गए थे. अजय की बारीकी और परफेक्शन के वे इतने मुरीद हुए थे कि उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि जब भी अजय फिल्म डायरेक्ट करेंगे, वे उनके साथ जरूर काम करेंगे. रनवे के साथ बिग बी की ये इच्छा भी पूरी हो गई है.
गुड न्यूज! Sonam Kapoor से Bharti Singh तक, 2022 में ये पॉपुलर एक्ट्रेस बनने वाली हैं 'मां'
अगर बिग बी नहीं होते तो नहीं बनती रनवे 34
अमिताभ बच्चन संग काम करने के एक्स्पीरियंस पर अजय देवगन कहते हैं, वे सदी के महानायक ऐसे ही नहीं कहे जाते हैं. काम करने का डेडिकेशन उनसे सीखना चाहिए. मैं तो उन्हें इस वर्ल्ड का महान एक्टर मानता हूं, जो इस उम्र में भी पूरी एनर्जी और डेडिकेशन के साथ काम करते हैं. डायरेक्टर के तौर पर मैं यही कहना चाहूंगा कि जिस किरदार के लिए उन्हें कास्ट किया गया है, अगर वो हामी नहीं भरते, तो शायद मैं यह फिल्म भी नहीं बनाता. लेकिन उन्होंने पूरा सपोर्ट किया और जब कोरोना पीक पर था, तब भी आकर उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की थी.