Advertisement

'100 रुपये के लिए सुपरस्टार को लड़ते देखा है', इंडस्ट्री में लेगेसी बनाने पर Akshay Kumar का बयान

अक्षय कुमार का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें इंडस्ट्री में लेगेसी बनाने के बारे में बात करते देखा जा सकता है. लेगेसी बनाने की बात पर अक्षय कुमार ने कहा था, 'मेरे लिए एक ही चीज मायने रखती है वो है काम करते रहना. इस इंटरव्यू में उनके साथ इरफान खान, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और वरुण धवन थे.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे मस्तमौला और मेहनती एक्टर्स में से एक हैं. इन दिनों अक्षय अपनी फिल्म 'रक्षा बंधन' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. हर साल ढेरों फिल्मों में वह काम करते हैं. ऐसे में कई बार अक्षय कुमार से पूछा जा चुका है कि वह अपने पीछे क्या लेगेसी छोड़ना चाहते हैं. यही बात कुछ सालों पहले भी अक्षय से पूछी गई थी. तब उन्होंने काफी मजेदार जवाब दिया था, जो अब वायरल हो रहा है.

Advertisement

अक्षय को नहीं लेगेसी की फिक्र

2017 में अक्षय कुमार ने राजीव मसंद की एक्टर्स राउंडटेबल में शिरकत की थी. इस इंटरव्यू में उनके साथ इरफान खान, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और वरुण धवन थे. लेगेसी बनाने की बात पर अक्षय कुमार ने कहा था, 'मेरे लिए एक ही चीज मायने रखती है वो है काम करते रहना. क्योंकि यही चीज मुझे जिंदा रखेगी. मुझे काम करना पसंद है. मुझे छुट्टियां मनाना पसंद है. मुझे अपने परिवार से प्यार है. और यही मैं चाहता हूं. ये लेगेसी वेगेसी तो होती रहती है, कुछ नहीं आता.'

उन्होंने आगे कहा था, 'मैंने बहुत से बड़े एक्टर्स, पुराने एक्टर्स को देखा है. एक सुपर डुपर स्टार प्रोडक्शन के आदमी से 100 रुपये के लिए लड़ रहा था. वह छोटे रोल्स कर रहे थे. इसमें कुछ नहीं है. मैं तो चाहूंगा जिंदगी में ऐसी कोई चीज हो, कद्र होनी चाहिए बड़े बड़े लोगों की. फायदा कुछ नहीं है लेगेसी बनाकर.'

Advertisement

यूजर्स कर रहे तारीफ

रेडिट पर यह वीडियो छाया हुआ है. इसपर एक यूजर्स ने कमेंट किया, 'मैंने इस तरह से कभी इस बारे में सोचा नहीं. लेकिन वह गलत नहीं कह रहे हैं. वह अपने परिवार और अपने लिए चीजें कर रहे हैं. और सबसे अच्छी बात है कि वह इस बात को मानते भी हैं. वह सबके सामने कहते हैं कि वो जो करते हैं पैसों के लिए करते हैं. वह दिखावा नहीं कर रहे और ना ही लोगों से खुद को महान एक्टर बोलने की मांग का रहे हैं. ऐसा नहीं है कि वह बोलते कुछ और करते कुछ और हैं. इसके लिए मैं उनकी इज्जत करता हूं.'

एक और यूजर ने लिखा, 'मुझे यह बात पसंद है कि वह अपनी स्टार पावर को लेकर घमंडी नहीं हैं. उन्हें पता है कि उनके पास जो है सब खत्म होगा. उन्होंने अपने करियर में कुछ अच्छी फिल्में की हैं और कुछ बुरी फिल्में की हैं. अब बस वह अपनी जिंदगी को एन्जॉय कर रहे हैं और वो फिल्म कर रहे हैं जो उन्हें मिल रही है.'

अक्षय कुमार के पास 'रक्षा बंधन' के अलावा 'राम सेतु', 'OMG 2 – Oh My God' और Soorarai Pottru का हिंदी रीमेक है. 'रक्षा बंधन' की बात करें तो यह फिल्म एक भाई और उसकी चार बहनों के बारे में है. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसका क्लैश आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' से होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement