
फिल्म अतरंगी रे को लेकर सारा अली खान खासी उत्साहित हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है लेकिन सारा अब भी इसके हैंगओवर ने नहीं निकल पाई हैं. यही वजह है वे आए दिन अतरंगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प यादें शेयर करती रहती हैं.
पिछले दिनों सारा ने अतरंगी के सेट से एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. साथ ही सारा ने यह भी खुलासा किया है कि इस खूबसूरत तस्वीर के पीछे कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार का हाथ है. दरअसल सेट पर अक्षय कुछ समय के लिए सारा के फोटोग्राफर बन गए थे.
निया शर्मा का बोल्ड अंदाज, ब्लैक Bralette में वायरल नागिन एक्ट्रेस का लुक
दोबारा शूटिंग करने की गुजारिश कर रही हैं सारा
इंस्टाग्राम पर शेयर की इस तस्वीर में सारा नो मेकअप लुक में हैं. इसके बावजूद सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सारा की इस आर्टिस्टिक तस्वीर को अक्षय कुमार ने क्लिक किया है. तस्वीर के साथ सारा कैप्शन में लिखती हैं, 'सोचा था ये दिन कभी खत्म नहीं होंगे.'
साथ ही खिलाड़ी कुमार को पिक्चर कर्टसी देना नहीं भूलती हैं. वहीं सेट की कुछ तस्वीरों को इंस्टा स्टोरी में डाल वे डायरेक्टर से दरख्वास्त कर रही हैं कि उन्हें वापस सेट पर ले जाया जाए. बता दें, इससे पहले भी सारा ने शूटिंग खत्म होते ही डायरेक्ट और अपने को-स्टार्स के लिए बेहद ही इमोशनल मेसेज पोस्ट किया था.
सफेद दाढ़ी-चश्मे में नजर आए अजय देवगन, नया लुक देखकर हो जाएंगे हैरान
कोरोना की वजह से रिलीज डेट टली
अतरंगी रे एक लव ट्रायंगल के साथ-साथ क्रॉस कल्चर लव स्टोरी है. इसमें सारा के साथ अक्षय और धनुष मुख्य किरदार में होंगे. फिल्म में आनंद एल राय ने डायरेक्शन का भार संभाला है. इसी साल वैलेंटाइन डे के दिन फिल्म के रिलीज होने की प्लानिंग थी, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए अब इसे 6 अगस्त 2021 को रिलीज करने की योजना है.