
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल आइकन बन गई हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक उनके चर्चे रहते हैं. हाल ही में उन्होंने मैग्जीन Vogue India के लिए फोटोशूट कराया. ये फोटोशूट लाइमलाइट में है. मैग्जीन के साथ बातचीत में प्रियंका कई सारी चीजों पर बात की. साथ ही अमेरिकन स्कूल में अपने एक्सपीरियंस के बारे में भी बताया.
प्रियंका ने कहा कि जब वो 9th क्लास में थीं तो अमेरिकन बच्चों ने उनसे एक सवाल किया था. उन्होंने प्रियंका से पूछा था कि क्या तुम हाथी और गाय की सवारी से स्कूल जाते हो?
मैग्जीन को प्रियंका ने कहा- 'उन्हें विश्वास ही नहीं था कि हमारे पास गाड़ी है. मैं बहुत पागल थी. मेरे पास फाइनल ग्रेड के लिए एक प्रोजेक्ट था और मैं घर गई और पूरी रात जगी. मैंने मॉडर्न इंडिया: ऑफ मुंबई, टैक्नोलॉजी की फोटोज प्रिंट की और वो बहुत कूल स्टफ था. मुझे याद है कि उस प्रोजेक्ट में A ग्रेड मिला था.'
टीवी शो होस्ट करने की मोटी रकम वसूलते हैं ये सेलेब्स, सलमान से लेकर भारती का नाम शामिल
Bigg boss में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर छाए ये सेलेब्स, शो में तूफान मचा पाएंगी निया शर्मा?
ये हैं प्रियंका क् प्रोजेक्टस
वर्क फ्रंट पर प्रियंका शो 'Citadel' के लिए शूट कर रही हैं. ये स्पाई थ्रिलर है. The Russo Brothers इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें गेम ऑफ थ्रोन्स फेम एक्टर रिचर्ड मैडेन लीड रोल में हैं.
बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो वो फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में लीड रोल निभाने वाली हैं. इस फिल्म में कटरीना कैफ और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स हैं. प्रियंका इससे पहले भी फरहान के साथ काम कर चुकी हैं. दोनों को फिल्म द स्काई इज पिंक में देखा गया था.
इस फिल्म के अलावा प्रियंका को राजकुमार राव के साथ फिल्म द व्हाइट टाइगर में देखा गया था.