Advertisement

जब दिशा पाटनी ने नोरा फतेही को पहनाई साड़ी, देखें थ्रोबैक वीडियो

असल में उस समय दिशा पाटनी ने नोरा फतेही की साड़ी बांधने में मदद की थी. नोरा को अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी का हिस्सा बनना था, जिसके लिए उन्होंने दिशा की मदद की थी. इसके लिए नोरा ने इंस्टाग्राम पर दिशा को शुक्रिया कहा था. इस थ्रोबैक फोटो में आप नोरा को ब्लैक और गोल्ड कलर की साड़ी में तैयार खड़े देखा जा सकता है. वहीं दिशा ने कैजुअल ग्रीन कुर्ता पहना हुआ है. 

दिशा पाटनी-नोरा फतेही दिशा पाटनी-नोरा फतेही
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

दिशा पाटनी और नोरा फतेही आज के समय में अपने करियर में सफलता एन्जॉय कर रही हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेज के लाखों-करोड़ों फैंस हैं और दोनों सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. दोनों की फोटोज और वीडियोज अक्सर इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं. तो आज फ्लैशबैक फ्राइडे में हम आपको उस पल की याद दिला रहे हैं जब दोनों एक्ट्रेसेज की दोस्ती काफी अच्छी थी. यह वो समय था जब दिशा के साथ नोरा ने अपनी एक फोटो शेयर कर बताया था कि कैसे एक्ट्रेस ने उनकी मदद की. 

Advertisement

जब दिशा ने की थी नोरा की मदद 

असल में उस समय दिशा पाटनी ने नोरा फतेही की साड़ी बांधने में मदद की थी. नोरा को अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी का हिस्सा बनना था, जिसके लिए उन्होंने दिशा की मदद की थी. इसके लिए नोरा ने इंस्टाग्राम पर दिशा को शुक्रिया कहा था. इस थ्रोबैक फोटो में आप नोरा को ब्लैक और गोल्ड कलर की साड़ी में तैयार खड़े देखा जा सकता है. वहीं दिशा ने कैजुअल ग्रीन कुर्ता पहना हुआ है. 

नोरा ने इस ऑउटफिट को अमिताभ बच्चन के फेमस दिवाली बैश में पहना था. उन्होंने बिंदी और ट्रेडिशनल ज्वेलरी को ऑउटफिट के साथ मैच किया था. फोटो के कैप्शन में नोरा ने अपनी फोटो के कैप्शन में इसका श्रेय दिशा पाटनी को दिया है. उन्होंने लिखा, ''साड़ी बांधने के लिए शुक्रिया दिशा पाटनी तुम ही मेरा सहारा हो.''

Advertisement

किन प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं नोरा और दिशा?

नोरा फतेही ने दिलबर गाने में अपने किलर डांस मूव्स की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. फिल्म सत्यमेव जयते के इसी गाने की वजह से उन्हें फेम मिला. इसके बाद उन्होंने बाटला हाउस फिल्म के गाने ओ साकी साकी और स्ट्रीट डांसर 3D में गर्मी गाने पर भी डांस कर गजब ढा दिया था. नोरा जल्द ही अजय देवगन की मल्टी-स्टारर फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आएंगी.

बात अगर दिशा पाटनी की करें तो वह सलमान खान के साथ फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा दिशा, एकता कपूर की फिल्म केटीना में भी काम कर रही हैं. मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन 2 में भी दिशा, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम संग काम करती नजर आएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement