Advertisement

जब विवादों में आए 'जवान' के डायरेक्टर एटली, लगा कहानी चुराने का आरोप

एटली ने अपने करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में की थी. कम उम्र में उन्होंने बड़ा नाम कमा लिया है. पर ये भी सच है कि जब-जब उनकी मूवीज पर्दे पर आई, तब-तब उन पर कॉपी-पेस्ट करने का आरोप लगा. वहीं अब कहा जा रहा है कि उन्होंने 'जवान' में कई आइकॉनिक फिल्म के शॉट्स डाले हैं.

शाहरुख खान, एटली शाहरुख खान, एटली
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान 4 साल बाद 'पठान' से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर चुके हैं. 'पठान' के बाद अब वो 'जवान' से डबल धमाल मचाने वाले है. 'जवान' का प्रीव्यू देखने के बाद हर किसी की जुबान से बस यही निकल रहा है. फिल्म के प्रीव्यू की हर ओर चर्चा हो रही है. इसमें कोई दोराय नहीं है कि 'जवान' का प्रीव्यू काफी दमदार है. पर पारखी नजरों से देखने वालों को एटली की फिल्म के शॉट्स आइकॉनिक मूवीज जैसे 'डार्क नाइट', 'बाहुबली' और 'अपरिचित' से मिलते-जुलते लगे. 

Advertisement

हालांकि, ये पहली दफा नहीं है जब एटली की फिल्म के कंटेंट और शॉर्ट्स को लेकर सवाल उठे हैं. इससे पहले भी उनकी कई मूवीज पर कॉपी-पेस्ट का आरोप लग चुका है. 

-बिगिल
'बिगिल' विजय थलपति की 63वीं मूवी थी, जो 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके साथ नयनतारा लीड रोल में थीं. फिल्म की कहानी एक एंग्री यंग मैन के ईद-गिर्द घूमती है. ऐसा गुस्सैल इंसान, जो पिता की हत्या के बाद अपने फुटबॉलर बनने के सपने को कुर्बान कर देता है. इस फिल्म की कहानी शॉर्ट फिल्म 'शिवा' से मिलती-जुलती लगी, जो महिला फुटबॉल टीम पर आधारित थी. 'शिवा' के मेकर्स ने राइटर एसोसिएशन से इसकी शिकायत भी की थी. 

-मर्सल
2017 में एटली की फिल्म 'मर्सल' रिलीज हुई. फिल्म में विजय थलपति और सामंथा रुथ लीड रोल में थे. इस फिल्म को लेकर कहा गया कि ये रजनीकांत की मूवी 'मूंद्रू मुगम' की कॉपी है. 'मर्सल' की कहानी एक ऐसे डॉक्टर की जिंदगी पर आधारित थी, जिसे अपने क्लासमेट की हत्या के झूठे आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है. 

Advertisement

-राजा रानी 
'राजा रानी' फिल्म से एटली ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था. फिल्म में जय, आर्या और नयनतारा अहम रोल में थे. फिल्म देखने के बाद लोगों ने इसकी तुलना मणिरत्नम की ‘मौना रागम’ से की. दर्शकों को दोनों ही मूवीज में कई चीजें एक सामान नजर आईं. फिल्म की कहानी रेजिना और जॉन के बारे में थी. कपल की शादी जबरदस्ती कराई जाती है, जिसके बाद उनकी अच्छी खासी लाइफ परेशानियों से जूझने लगती है. 

-थेरी
एटली का डायरेक्शन और विजय थलपति की एक्टिंग हर फिल्म को शानदार बना देती है. थेरी के साथ भी ऐसा हुआ. फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी, जिसे काफी पसंद भी किया गया था. 'थेरी' में विजय थलपति ने DCP की भूमिका अदा की थी. फिल्म की कहानी ऐसे पुलिस अफसर की जिंदगी को दर्शाती है, जो बेटी को बचाने के लिए खुद अंडरग्राउंड हो जाता है. 'थेरी' को लेकर कहा गया एटली ने इसे विजयकांत की मूवी 'छतरियां' को कॉपी करके बनाया है.

एटली ने अपने करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में की थी. कम उम्र में उन्होंने बड़ा नाम कमा लिया है. पर ये भी सच है कि जब-जब उनकी मूवीज पर्दे पर आई, तब-तब उन पर कॉपी-पेस्ट करने का आरोप लगा. हालांकि, उन्होंने इस पर कभी कोई सफाई नहीं दी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement