Advertisement

जया बच्चन बचपन में बेटी श्वेता की क्यों करती थीं पिटाई?

एक समय था जब बच्चन परिवार- अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने सिमी ग्रेवाल के शो में साथ शिरकत की थी. इस दौरान श्वेता बच्चन से सिमी ने पूछा था कि अभिषेक और उनके बीच में उनके मां-बाप ने पक्षपात किया था. जया बच्चन ने बताया था कि वो बेटे से ज्यादा श्वेता की पिटाई क्यों करती थीं.

जया बच्चन, श्वेता बच्चन जया बच्चन, श्वेता बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:35 AM IST

जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के बेहद करीब हैं. दोनों मां-बेटी की जोड़ी को अक्सर साथ में समय बिताते देखा जाता है. श्वेता कई बार अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर करती हैं. इतना ही नहीं, बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो 'व्हाट द हेल नव्या' पर भी जया और श्वेता को साथ देखा और सुना जाता है. हालांकि एक समय ऐसा भी था जब श्वेत बच्चन ने मां जया को पक्षपाती बताया था.

Advertisement

श्वेता ने मां को लेकर कही थी ये बात

एक समय था जब बच्चन परिवार- अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने सिमी ग्रेवाल के शो में साथ शिरकत की थी. Rendezvous With Simi Garewal नाम के शो पर सभी ने ढेरों बातें की थीं. इस दौरान श्वेता बच्चन से सिमी ने पूछा था कि अभिषेक और उनके बीच में उनके मां-बाप ने पक्षपात किया था. इसपर श्वेता ने कहा था कि जया हमेशा अभिषेक का साथ देती थीं. इस बात पर दोनों मां-बेटी हंस भी पड़ी थीं. जया ने कहा था कि श्वेता हमेशा से यही कहती आई हैं.

शो पर सिमी ग्रेवाल ने अमिताभ और जया का पुराना वीडियो भी दिखाया था. इसमें जया कहती नजर आई थीं कि उन्होंने श्वेता पर कई बार हाथ उठाया है, जबकि अभिषेक के साथ ऐसा नहीं किया. सिमी ने दोनों को याद भी दिलाया था कि अभिषेक ने खुद इस बात को माना है कि वो छुपे हुए शैतान थे, जबकि श्वेता सीधी-सादी थीं. सिमी ने अमिताभ और जया से पूछा था कि श्वेता की अभिषेक से ज्यादा पिटाई आखिर क्यों होती थी.

Advertisement

जया ने दी थी सफाई

इस बात का जवाब श्वेता बच्चन ने ही दिया था. उन्होंने कहा था, 'क्योंकि मैं बड़ी थी और मुझे उदाहरण सेट करने थे.' इसके बाद अभिषेक ने कहा था, 'मैं परिवार का दुलारा था. वो मुझे लेकर सबसे ज्यादा प्रोटेक्टिव थीं और आज भी हैं.' जया ने सफाई देते हुए कहा था कि अभिषेक शैतान थे लेकिन नकचड़े नहीं थे. जबकि श्वेता को संभालना काफी मुश्किल था. उन्हें लगता था कि वो मुझे पलटकर जवाब दे सकती हैं. कभी-कभी ये मां-बाप की कमी होती है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement