
बॉलीवुड में 90 का दशक काफी खास रहा. ये वो दौर था जब हिंदी सिनेमा काफी जूझ रहा था. क्योंकि 80 के दशक में उतनी खास फिल्में नहीं रिलीज हो पाई थी. जब 90s में बॉलीवुड ने एंट्री मारी, तब सबकुछ बदल गया. एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों का सिलसिला शुरू होने लगा. उस दौर में आज भी माना जाता है कि सिर्फ एक एक्टर गोविंदा का सिक्का चलता था. उनकी और लेजेंडरी राइटर-एक्टर कादर खान की जोड़ी सुपरहिट रहती थी.
जब कादर खान और गोविंदा का हो गया था झगड़ा
गोविंदा और कादर खान ने एकसाथ कई फिल्में की हैं. लगभग हर डेविड धवन की फिल्म में हमें उनकी जोड़ी दिखती थी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुपरस्टार गोविंदा ने कादर खान के साथ हुए एक मजेदार किस्से का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि एक्टर उनसे काफी गुस्सा हो गए थे. लेकिन फिर एक हादसा होने के बाद वो उनके हाथों को चूमने लगे और उन्हें गले लगा लिया. गोविंदा ने बताया, 'मैं एक बार फिल्म के सेट पर सुबह 7 बजे आ गया था. मैं बैठा हूं, इंतजार कर रहा हूं और 12.10 मिनट पर जाकर मेरा शॉट लगता है.'
'तो फिर मैंने खाना ऑर्डर कर दिया कि खाना लेकर आओ. मुझसे पूछा गया कि क्या हुआ. मैंने कहा भूख लगी है, खाना खाएंगे. कादर खान जी आए, मुझे बोले कि ये टाइम है खाने का? मैंने कहा हां यही टाइम है. आइए आप भी मेरे साथ खा लीजिए. वो कहते, नहीं चलो शॉट देते हैं. मैंने कहा, नहीं सर थोड़ा इंतजार कीजिए मैं सुबह से आया हूं. इन लोगों ने मेरा शॉट नहीं लगाया. अब मैं खाना खाऊंगा, मुझे भूख लग रही है. आप भी आइए. वो कहते, अच्छा मैं कह रहा हूं ना तू शॉट दे दे. मैंने कहा, अरे सर मैं कह रहा हूं थोड़ा समझा कीजिए.'
गोविंदा ने किया इंतजार, गुस्से में आए कादर खान
गोविंदा ने आगे कहा, 'कादर जी कहते कि यार तेरा आजकल बड़ा सुना है कि तू लोगों को बहुत समझा रहा है. डरता है क्या? पानी से डर लगता है क्या तूझे? मैंने उन्हें कहा कि सर मुझे ऊपरवाले के अलावा किसी से डर नहीं लगता. फिर से कहने लगे कि चल शॉट देते हैं. मैंने कहा नहीं सर थोड़ा इंतजार कीजिए, फिर बाद में चलेंगे. मेरी सोच ये थी कि थोड़ा सा समय निकल जाए फिर मैं शॉट दे दूंगा. तो वो फिर चले गए. बहुत गाली दी मुझे, वैसी कभी देते नहीं थे मुझे बहुत प्यार करते थे. मैं आज जो भी हूं उन्हीं की कृपा से हूं.'
गोविंदा बताते हैं कि उनका शॉट एक नाव में था. कादर खान उस नाव में बैठकर शॉट देने निकल जरूर गए लेकिन उनके साथ एक हादसा हो गया. 'अब वो जिद करके गए. शायद 20 फीट ही गए होंगे और जिस नाव में जा रहे थे वो डूब गई. दोनों नाव डूब गई, कैमरा और कादर खान साहब भी डूब गए. सब लोग मिल गए थे लेकिन वो नहीं मिल रहे थे. थोड़ी देर के बाद वो बाहर निकले. किसी से बात नहीं की. फिर मुझे कहते कि अपना हाथ देना, मेरे हाथ को किस करने लगे और फिर कहते कि तुम्हारे अंदर बात है. तो मैंने कहा कि ये बात सुनने के लिए मुझे कितनी गाली खानी पड़ी.'