Advertisement

जब शाहरुख खान के सामने काजोल पर चिल्लाए करण जौहर, क्या थी वजह?

'एक अनोखा लड़का' में करण ने करियर, दोस्ती और फैमिली पर ढेर सारी बातें शेयर की हैं. इसमें उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के बारे में बहुत कुछ लिखा है. ऑटोबायोग्राफी में करण ने वो किस्सा भी शेयर किया है, जब वो सेट पर काजोल पर भड़क उठे थे.

करण जौहर, काजोल करण जौहर, काजोल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार्स ऐसे हैं, जिनकी लाइफ खुली किताब सी नजर आती है. करण जौहर भी इन्हीं सेलेब्स में से एक हैं. बात उनकी फिल्म की हो या फिर दोस्ती की, वो हमेशा खुलकर अपनी बात रखना जानते हैं. आप में से कई लोग शायद ये सोचते हों कि आपको उनकी जिंदगी के बारे में सबकुछ पता है. पर अब भी करण की लाइफ की कई ऐसी बाते हैं, जो आप तक नहीं पहुंच पाई हैं.

Advertisement

जिंदगी का एक ऐसा ही किस्सा उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'एक अनोखा लड़का' में शेयर किया है. वो किस्सा जब उन्होंने सबके सामने काजोल को फटकार लगाई थी. सुनकर थोड़ा सा हैरान हुए ना? चलिए अब इसकी पूरी कहानी भी जान लेते हैं. 

काजोल ने करण को दी थी ये सलाह 
ऑटोबायोग्राफी में करण ने करियर, दोस्ती और फैमिली पर ढेर सारी बातें शेयर की हैं. इसमें उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के बारे में बहुत कुछ लिखा है. करण बताते हैं, 26 साल की उम्र में उन्होंने 'कुछ कुछ होता है' से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था. उन्हें हमेशा से ही शांत रहकर काम करना अच्छा लगता था. उन्हें ज्यादा दुनियादारी समझ नहीं आती थी.

करण का भोलपन देखकर काजोल उन्हें लेकर थोड़ी परेशान रहती थीं. इसलिए उन्होंने करण को उनमें लीडरशिप क्वालिटी लाने की सलाह दी. 'कुछ कुछ होता है' की शूटिंग के दौरान काजोल ने करण से कहा कि 'तुम बहुत भोले हो. डायरेक्टर बनने के लिए लीडर बनना पड़ेगा. एक काम करो, जब सब लोग सेट पर हों, तब मुझ पर बहुत तेज से चिल्लाना. काजोल की बात सुनकर करण ने कहा कि इससे क्या होगा?' 

Advertisement

जब करण ने काजोल को लगाई फटकार 
इसका जवाब देते हुए काजोल ने कहा, इससे लगेगा कि तुम लीडर हो और जब भी मुझ पर कोई चिल्लाता है, तो मुझे गुस्सा आ जाता है. करण ने काजोल की सलाह मानी. वैसा ही किया जैसा काजोल ने कहा था. फिल्म के सेट पर करण, काजोल पर बरस पड़े. शाहरुख खान ये सब देख रहे थे और उनकी इस हरकत से हैरान थे. इसलिए किंग खान ने करण को टोकते हुए कहा कि चिल्ला क्यों रहे हो. 

फिर करण ने शाहरुख को पूरा मामला बताया. करण का गुस्सा देखकर काजोल की हंसी छूट गई. इसके बाद आज करण इंडस्ट्री के कितने बड़े सितारे हैं. ये शायद ही किसी को बताने की जरुरत है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement