Advertisement

तैमूर से फिल्म का प्रमोशन करवाना चाहते थे सैफ अली खान, करीना कपूर ने कहा- चीप मत बनो

सैफ अली खान ने बताया था कि करीना ने उन्हें कहा था कि चीप मत बनो. सैफ ने कहा, 'जिस भी प्रोड्यूसर के साथ मैं काम कर रहा हूं वो मजाक में कहते है- हाहा, क्या हम उसे ले सकते हैं? सफेद बालों के साथ (सैफ ने फिल्म बाजार में सॉल्ट एंड पेपर हेयर रखे थे.)

 करीना कपूर खान, सैफ अली खान करीना कपूर खान, सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • प्रोड्यूसर्स ने दी थी तैमूर से प्रमोशन करवाने की हिदायत
  • बेटे को बेचने चले थे सैफ
  • करीना ने कहा- चीप मत बनो

 करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों के बड़े बेटे तैमूर अली खान को जन्म से ही पॉपुलैरिटी मिली हुई है. तैमूर अभी तक के सबसे मशहूर स्टार किड हैं. तैमूर के जन्म के बाद से वह फैंस और पैपराजी के फेवरेट बने हुए हैं. तैमूर की हर फोटो इंटरनेट पर वायरल होती है. ऐसे में एक समय ऐसा था जब सैफ अली खान ने खुलासा किया था कि कुछ प्रोड्यूसर्स ने उन्हें अपनी फिल्मों के प्रमोशन में तैमूर को शामिल करने की सलाह दी है. हालांकि करीना कपूर खान इस बात के लिए तैयार नहीं थी. 

Advertisement

तैमूर को प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करना चाहते थे प्रोड्यूसर

साल 2018 में आर जे सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में सैफ अली खान ने बताया था कि करीना ने उन्हें कहा था कि चीप मत बनो. सैफ ने कहा, 'जिस भी प्रोड्यूसर के साथ मैं काम कर रहा हूं वो मजाक में कहते है- हाहा, क्या हम उसे ले सकते हैं? सफेद बालों के साथ (सैफ ने फिल्म बाजार में सॉल्ट एंड पेपर हेयर रखे थे.), कालाकांडी के लिए वह उसके उसे रबर बैंड पहनाना चाहते थे. हंटर में वह उस छोटे बच्चे को नागा साधू वाली विग पहनाना चाहते थे.'

नैप्पी की एड में बेचने को तैयार थे सैफ

सैफ ने आगे बताया, 'मेरी बीवी कहती है- इतने चीप मत बनो. तुम अपने बेटे को नहीं बेच सकते.' मैं कहता हूं- 'क्यों नहीं? चलो उसे बेचें.' सही में यार वो वैसे भी इंटरनेट पर छाया रहता है. मैं इस प्लेटफॉर्म से कहना चाहता हूं कि किसी के पास भी अच्छी नैप्पी की एड है...अच्छे दाम में...अच्छे दाम नहीं बल्कि उसका दाम भारी है. मैं उसे पैसे भी नहीं दूंगा. मैं उसे बस उसकी पढ़ाई के लिए कुछ कैश दे दूंगा. मैं पहले से ही उसे ये दे रहा हूं. बाकी मैं खुद पर उड़ा दूंगा.' 

Advertisement

परफेक्ट मॉम नहीं थीं करीना, 'नहीं आता था तैमूर को डायपर पहनाना'

छोटे बेटे को रखा है मीडिया से दूर

सैफ ने कहा था कि वह तैमूर की एड से मिलने वाले पैसों को स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाकर उड़ाएंगे. वैसे बता दें कि जहां तैमूर अली खान बचपन से मीडिया की नजरों में हैं वहीं सैफ और करीना ने अपने दूसरे बेटे जेह को सबकी नजरों से छुपाया हुआ है. कपल ने हाल ही में दूसरे बेटे के नाम का खुलासा किया है. कुछ दिनों पहले करीना की किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल से बेटे जेह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement