Advertisement

Kareena Kapoor birthday: 'कपूर गर्ल, दिमाग है नहीं, Harvard गई हैं', करीना के एडमिशन पर ऐसा था फैमिली का रिएक्शन

Kareena Kapoor birthday: Rendezvous With Simi Garewal के एक एप‍िसोड में करीना ने हार्वर्ड यूनिवर्स‍िटी में एडमिशन को लेकर बातें की थी. उन्होंने इस एडमिशन के बाद अपने फैमिली का शॉकिंग रिएक्शन भी साझा किया था. करीना कहती हैं- 'हार्वर्ड मेरे लिए एक अच्छा समय और मस्ती करने के पल जैसा था.'

करीना कपूर करीना कपूर
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST
  • करीना कपूर का 41वां बर्थडे आज
  • एक्ट‍िंंग से पहले हार्वर्ड में की पढ़ाई
  • बताया फैमिली का रिएक्शन

करीना कपूर, कपूर खानदान की मोस्ट पॉपुलर मेंबर्स में से एक हैं. एक्ट‍िंग डेब्यू करने से पहले करीना ने कुछ समय के लिए कंप्यूटर स्टडीज में एडमिशन लिया था. आज एक्ट्रेस के 41वें बर्थडे (kareena kapoor birthday) के मौके पर आइए करीना के उस पुराने इंटरव्यू की चर्चा करते हैं जहां उन्होंने अपने इस कोर्स के बारे में बताया था. 

Rendezvous With Simi Garewal के एक एप‍िसोड में करीना ने हार्वर्ड यूनिवर्स‍िटी में एडमिशन को लेकर बातें की थी. उन्होंने इस एडमिशन के बाद अपने फैमिली का शॉकिंग रिएक्शन भी साझा किया था. करीना कहती हैं- 'हार्वर्ड मेरे लिए एक अच्छा समय और मस्ती करने के पल जैसा था.' करीना ने बताया कि उनकी मां बबीता कपूर और बहन कर‍िश्मा कपूर चाहती थीं कि वे तीन महीनों के लिए हार्वर्ड ना जाएं. लेक‍िन करीना ने जाने की तैयारी शुरू कर ली थी. 

Advertisement

फैमिली का ऐसा था रिएक्शन 

उन्होंने अपने फॉर्म्स भरे और हार्वर्ड में माइक्रो कंप्यूटर्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पढ़ने चली गईं. आगे करीना ने अपने पर‍िवार का रिएक्शन बताया. वे कहती हैं- 'वह पल मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्ध‍ि थी. सभी लोग ऐसे रिएक्ट कर रहे थे कि मेरी भतीजी, मेरी ये, मेरी वो...हार्वर्ड चली गई है. कपूर गर्ल, दिमाग है नहीं और हार्वर्ड गई हैं. वे सभी ओवर रिएक्ट कर रहे थे. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि मैं हार्वर्ड गई थी. उन्होंने इसका खूब जश्न मनाया.'

वीडियो सॉन्ग में नजर आएंगे अंगद बेदी-हिना खान, दिखेगा इंटेंस रोमांस

कैसा था हार्वर्ड का अनुभव? 

हार्वर्ड में करीना का अनुभव कैसा रहा इसपर एक्ट्रेस कहती हैं- 'मैं उसे कोई पार्टी नहीं कहूंगी. वो बहुत मुश्क‍िल था. मैं सुबह साढ़े 4 बजे उठती थी, फिर लाइब्रेरी जाती थी, अपने असाइनमेंट्स को पूरा करने की कोश‍िश करती थी.'

Advertisement

पेशे से हैं किसान, ईशा देओल संग शेयर कर चुके है स्क्रीन, फिल्मी है पूरी कहानी

लेकिन जल्द ही करीना ने अपना मन बदला और एक्ट्रेस बनने के अपने सपने को पूरा करने वापस आईं. साल 2000 में करीना ने फिल्म रिफ्यूजी में अभ‍िषेक बच्चन के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया. शुरुआती दिनों में कर‍ियर में उन्होंने उतार-चढ़ाव देखे लेक‍िन जल्द ही वे कई सुपरह‍िट फिल्मों का हिस्सा बन गईं. उन्होंने कभी खुशी कभी गम, ओमकारा, जब वी मेट, हीरोइन, 3 इड‍ियट्स आद‍ि फिल्मों में काम किया.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement