
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर अपने पुराने शूटिंग के दिनों की तस्वीरें अपलोड कर कई अनसुने किस्से सुनाते रहते हैं. एक बार 1983 में आई फिल्म पुकार की शूटिंग के दौरान का किस्सा सुनाते हुए बिग बी ने करीना कपूर के बारे में बताया था कि किस कदर रणधीर कपूर और उनके एक्शन सीक्वेंस सीन देखकर करीना परेशान हो गई थीं और महानायक को शैतान मानने लगी थीं.
बिग बी ने अपने ब्लॉग पर इस किस्से का जिक्र करते हुए लिखा था कि छोटी करीना बहुत डिस्टर्ब हो गई थीं, जब उन्होंने बिग बी और रणधीर कपूर के बीच एक्शन सीन देख लिया था. करीना अपने पापा को प्रोटेक्ट करने के मकसद से शूटिंग के बीच ही उनसे लिपट कर उन्हें कसकर पकड़ लिया था.
सिर पर सेहरा बांधकर रितेश का बिग बॉस में 'गृहप्रवेश', Rakhi Sawant ने उतारी आरती, छुए पति के पैर
करीना को यूं करवाया शांत
महानायक लिखते हैं, पुकार की शूटिंग के सिलसिले में हम सभी गोवा में थे. सेट पर नन्ही करीना भी आई हुई थीं, समर हैट में बेहद प्यारी लग रही थीं. हमारी बॉन्डिंग भी हो गई थी कि तभी अचानक से सेट पर मेरा और रणधीर का एक्शन सीक्वेंस आ गया था. हमारा फाइट सीन देखकर करीना इतना डर गईं कि वे दौड़ते हुए अपने पापा की मदद के लिए आ गई थीं. करीना उस वक्त मुझे शैतान समझ रही थीं.
अमिताभ आगे कहते हैं कि किस तरह उन्होंने करीना को शांत करवाया और उसके पैर धोए. तब जाकर वे शांत हुईं और उन्हें मैं उतना भी शैतान नहीं लगा. दरअसल गुस्से में करीना सेट पर गिर गई थीं और अपने फ्रॉक को गंदा कर लिया था और पैर में चोट भी लगा ली थी.
फ्लाइट में क्रिकेटर्स से टकराए कपिल शर्मा, शेयर की तस्वीर बोले -Guess करो
इंस्टाग्राम पर भीशेयर कर चुके हैं यह किस्सा
बिग बी ने कुछ साल पहले इंस्टाग्राम पर रोती हुई करीना की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस से पूछा था कि गेस करें कौन है? फिर आगे उन्होंने पुकार के सेट वाली कहानी डिटेल में लिखी थी. करीना और अमिताभ बच्चन देव, कभी खुशी कभी गम, सत्याग्रह जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. करीना ने बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन संग ही अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.