Advertisement

शादी, हनीमून के बाद काम पर लौटने की तैयारी, Salman Khan संग टाइगर 3 की शूटिंग कबसे करेंगी Katrina Kaif?

खबरों के मुताबिक, कटरीना कैफ जनवरी के मिड में सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करेंगी. कटरीना सलमान खान के साथ आगे की शूटिंग पूरी करेंगी. पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि ये 15 दिन का शूटिंग शेड्यूल होगा. इसके बाद सलमान खान और कटरीना कैफ की तरफ से शूटिंग खत्म हो जाएगी.

कटरीना कैफ कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST
  • कब शूटिंग पर लौटेंगी कटरीना कैफ?
  • काम पर लौटे विक्की कौशल
  • टाइगर 3 का शूट करेंगी कटरीना

शादी, हनीमून और पहली रसोई के बाद अब कटरीना कैफ काम पर लौटने वाली हैं. उनके पति विक्की कौशल ने तो इसकी शुरुआत कर दी है. वे सेट पर लौट चुके हैं. अब बारी है कटरीना कैफ की.

शादी के बाद कब होगी कटरीना की फिल्म सेट पर वापसी?
खबरों के मुताबिक, कटरीना कैफ जनवरी के मिड में सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करेंगी. कटरीना सलमान खान के साथ आगे की शूटिंग पूरी करेंगी. पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि ये 15 दिन का शूटिंग शेड्यूल होगा. इसके बाद सलमान खान और कटरीना कैफ की तरफ से शूटिंग खत्म हो जाएगी. सलमान और कटरीना दिल्ली की रियल लोकेशंस पर शूटिंग करेंगे.

Advertisement

लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 हुई, Balika Vadhu की आनंदी ने सरकार को कहा शुक्रिया
 

इसके लिए फिल्म का क्रू पूरी तैयारी कर रहा है. वे जानते हैं कि उन्हें कैसे दिल्लीवासियों की भीड़ को हैंडल करना है. यकीनन ही जब टाउन में सलमान खान और कटरीना कैफ साथ दिखेंगे तो कोई भी एक्टर्स की एक झलक पाने को उतारू होगा. सेट पर हाई लेवल सिक्योरिटी तैनात की जाएगी. ताकि एक्टर्स का लुक लीक ना हो सके.

रामानंद सागर की पोती का ग्लैमरस लुक, मुंबई की सड़कों पर रिवीलिंग ड्रेस में हुईं स्पॉट
 

वहीं शादी के बाद विक्की कौशल और कटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे ज्यादा डिमांडिंग कपल बन गए हैं. उनकी फ्रेश पेयरिंग को भुनाने के लिए हर दूसरा फिल्ममेकर उन्हें कास्ट करना चाहता है. रिपोर्ट्स हैं कि दोनों जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आ सकते हैं. विक्की कौशल और कटरीना कैफ के खुद के प्रोजेक्ट्स भी पाइपलाइन में हैं. विक्की सैम बहादुर, गोविंदा नाम मेरा में नजर आएंगे. वहीं कटरीना कैफ टाइगर 3, फोन भूत, जी ले जरा में दिखेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement