
कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों विवादों के घेरे में हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जोक मारा था. कामरा ने शिंदे को अपनी स्टैंडअप परफॉरमेंस के दौरान 'गद्दार' बुलाया था. ये बात वायरल होने के बाद शिव सेना की तरफ से कॉमेडियन की आलोचना हुई और मुंबई के कॉमेडी क्लब हैबिटेट में तोड़फोड़ की गई. हैबिटेट में ही कुणाल कामरा ने अपने उस कॉमेडी वीडियो को शूट किया था. इसके चलते कॉमेडी क्लब हैबिटेट तोड़फोड़ के बाद बंद हो गया. सारे हंगामे के बाद कुणाल कामरा ने अपनी बात के लिए माफी मांगने से मना कर दिया है.
कामरा ने उड़ाया था सलमान का मजाक
ये पहली बार नहीं है जब किसी पर कमेंट करने के बाद कुणाल कामरा ने माफी मांगने से इनकार किया हो. पिछले साल कुणाल ने अपने एक शो के दौरान बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पर कमेंट किया था. इसके बाद बवाल शुरू हो गया था. अपने स्टैंडअप सेट में कामरा ने सलमान के काला हिरण मामले पर तंज कसा था. उन्होंने 2002 में हुए एक्टर के हिट एंड रन केस का भी मजाक उड़ाया था. इसके अलावा सलमान खान के शो बिग बॉस पर तंज कसते हुए कामरा ने उन्हें अपशब्द कहे और कहा कि वो सुपरस्टार से नहीं डरते हैं.
बताया गया था कि कुणाल कामरा के इस शो के बाद सलमान खान ने उनके खिलाफ कानूनी एक्शन लिया था. ये बात कमाल आर खान ने एक ट्वीट के जरिए शेयर की थी, जिसके जवाब में कुणाल ने कुछ ऐसा कह दिया था कि सबकी बोलती बंद हो गई और होश उड़ गए थे. कमाल ने X पर कुणाल कामरा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'खबर है कि सलमान खान, कुणाल कामरा के खिलाफ मानहानि का केस करने जा रहे हैं उन्हें गाली देने की वजह से. कुणाल सिर्फ इसलिए कॉमेडी कर रहा है ताकि सलमान गुस्सा न हों. वीडियो देखो.'
माफी मांगने से किया इनकार
इसके जवाब में कुणाल कामरा ने लिखा था, 'मैं उड़ती चिड़िया या खाली फुटपाथ नहीं हूं और मैंने अपने मजाक के लिए अब माफी नहीं मांगूंगा.' अपनी बोल्ड स्टेटमेंट के चलते कुणाल कामरा बड़ी मुश्किलों में फंस चुके हैं. एकनाथ शिंदे पर जोक मारने को लेकर कंगना रनौत ने उन्हें खरी-खरी सुनाई थी. तो वहीं जया बच्चन और डायरेक्टर हंसल मेहता ने कॉमेडियन के हक में बात की.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी कुणाल कामरा के कमेंट पर गुस्सा जता चुके हैं.