
'भारत कुमार' के नाम से मशहूर मनोज कुमार ने 40 साल के फिल्मी करियर में बुलंदियों को छुआ. देशभक्ति से सराबोर उनकी मूवी लोगों के दिलों को छू जाती थी. मनोज यूं तो शांत रहते थे लेकिन एक वक्त वो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से नाराज हो गए थे. मामला फिल्म ओम शांति ओम से जुड़ा था. उन्होंने मूवी की डायरेक्टर फराह खान औ शाहरुख के खिलाफ मानहानि का केस किया था. जानें पूरा माजरा...
शाहरुख से क्यों नाराज हुए थे मनोज?
2007 में फिल्म ओम शांति ओम की रिलीज के दौरान ये वाकया हुआ था. मूवी में मनोज कुमार के चेहरे पर हाथ रखने वाले आइकॉनिक अंदाज की पैरोडी की गई थी. एक सीन में दिखाया गया कैसे मनोज कुमार की नकल करने वाला उनके अंदाज में चेहरा ढककर बैठा होता है. क्योंकि गार्ड उसे पहचान नहीं पाता इसलिए उसे इवेंट से भगा दिया जाता है. ये सीन मनोज कुमार को बिल्कुल पंसद नहीं आया था. उन्होंने शाहरुख खान और डायरेक्टर फराह के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था. हालांकि जब शाहरुख ने एक्टर से माफी मांगी और इस सीन को हटाने का वादा किया गया तो मनोज कुमार मान गए थे.
मनोज कुमार ने क्यों कहा था- मेरे साथ धोखा हुआ
ये मामला दोबारा तब उठा जब इसे जापान में रिलीज किया गया. मनोज कुमार का मजाक उड़ाने वाले सीन्स नहीं हटाए जाने पर एक्टर का गुस्सा भड़का था. तब जूम को दिए एक इंटरव्यू में मनोज कुमार ने कहा था, ''मेरे साथ धोखा हुआ है. मैं दुखी हूं. मैं जानना चाहता था कि उन्होंने मेरा मजाक उड़ाने वाले सीन हटा दिए या नहीं. मैं एक भरोसेमंद इंसान हूं. जब उन्होंने (फराह और शाहरुख ने) मुझे बताया कि वे सीन हटा दिए हैं, तो मैंने उनकी बात मान ली. लेकिन फिर मुझे फीडबैक मिला कि वे सीन हटाए नहीं गए थे. जिन्होंने मेरा मजाक उड़ाया है मुझे उनपर सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. मैं उस व्यक्ति को सबक सिखाऊंगा जो मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करता है.''
कुछ वक्त तक ये विवाद लाइमलाइट में रहा फिर ठंडा पड़ गया था. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मनोज कुमार ने बाद में अपनी शिकायत वापस ले ली थी. उनका मानना था उनके इस एक्शन से फराह खान और शाहरुख खान में जिम्मेदारी की भावना पैदा नहीं हुई. कुछ सालों बाद फराह खान ने मनोज कुमार से अपने संबंध सुधार लिए थे.