Advertisement

जब नीना गुप्ता ने प्रीतीश नंदी पर लगाया था बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट चुराने का आरोप, लीक हुई पर्सनल डिटेल

नीना गुप्ता ने बेटी मसाबा को बिना शादी किए जन्म दिया था. जिस बर्थ सर्टिफिकेट को प्रीतीश नंदी ने चुराया था. उसे 1989 में मसाबा के जन्म के बाद एक मैगजीन में पब्लिश किया गया था. इसके बाद खूब कंट्रोवर्सी हुई थी. इस डॉक्यूमेंट से मसाबा के पिता की जानकारी दुनिया को मिली थी.

प्रीतीश नंदी-नीना गुप्ता प्रीतीश नंदी-नीना गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

नए साल में फैंस को एक बुरी खबर मिली. जाने माने फिल्ममेकर, कवि, लेखक और पत्रकार प्रीतीश नंदी अब हमारे बीच नहीं रहे. 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. फिल्म इंडस्ट्री के सितारे सोशल मीडिया पर प्रीतीश के निधन पर शोक जता रहे हैं. फैंस भी नम आंखों से प्रीतीश को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच उनकी नीना गुप्ता संग पुरानी कंट्रोवर्सी भी चर्चा में आई है.

Advertisement

प्रीतीश-नीना के बीच क्या था विवाद?

प्रीतीश और नीना के तल्ख रिश्ते किसी से छिपे नहीं रहे. नीना ने प्रीतीश को लेकर हमेशा अपनी नाराजगी जाहिर की. लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों के बीच का विवाद क्या है. क्यों नीना ने हमेशा प्रीतीश को कॉलआउट किया. इसके पीछे एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी और उनकी बेटी मसाबा गुप्ता हैं. दरअसल, नीना का आरोप है वो प्रीतीश ही थे जिन्होंने उनकी बेटी मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट चुराकर उसकी पहचान को पब्लिक किया था.

मालूम हो, नीना ने बेटी मसाबा को बिना शादी किए जन्म दिया था. तब एक्ट्रेस वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स संग रिश्ते में थीं. इस दौरान नीना प्रेग्नेंट हुईं. दोनों ने शादी तो नहीं की लेकिन एक्ट्रेस ने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया. उस दौर में नीना का यूं बिना शादी किए बच्चे को जन्म देना बड़ी बात थी. जिस बर्थ सर्टिफिकेट को प्रीतीश नंदी ने चुराया था. उसे 1989 में मसाबा के जन्म के बाद एक मैगजीन में पब्लिश किया गया था. इसके बाद खूब कंट्रोवर्सी हुई थी. इस डॉक्यूमेंट से मसाबा के पिता की जानकारी दुनिया को मिली थी. जिसे नीना गुप्ता प्राइवेट रखाना चाहती थीं. 

Advertisement

जब प्रीतीश पर भड़की थीं नीना

पुराने एक इंटरव्यू में नीना ने कहा था- प्रीतीश ने रजिस्टार ऑफिस से मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट चुराया था. तब वो जर्नलिस्ट हुआ करते थे. मैं अपनी बुआ के साथ रहता थी. उन्होंने बर्थ सर्टिफिकेट के लिए डॉक्यूमेंट्स सबमिट कराए थे. हमें कहा गया था- 1 हफ्ते बाद आना हम आपको बर्थ सर्टिफिकेट देंगे. मेरी बुआ 1 हफ्ते बाद गई तो उन्होंने कहा- बर्थ सर्टिफिकेट तो आपके कोई रिश्तेदार ले गए. बाद में मालूम पड़ा कि प्रीतीश ने किसी को भेजा था. फिर इस पर उन्होंने एक आर्टिकल लिखा. 


प्रीतीश नंदी के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्होंने झंकार बीट्स, सुर, कांटे, चमेली, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, प्यार के साइड इफेक्ट्स जैसी फिल्में प्रोड्यूस की थीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement