Advertisement

जब अपना ही फोटो देख डर गई थीं परिणीति चोपड़ा, ये थी वजह

परिणीति ने यह भी बताया कि एक बार वो अपनी खुद की तस्वीर देखकर डर गई थीं. उनके हिसाब से फोटो में जिस तरह वो दिख रही थीं एक 26 साल की लड़की वैसी नहीं दिखती है. खासकर जब वो लड़की कोई एक्ट्रेस हो. उस वक्त परिणीति को लगा कि यही टाइम है, जब उन्हें खुद पर काम करना चाहिए.

 परिणीति चोपड़ा परिणीति चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं
  • परिणीति की बड़ी फैन फॉलोइंग हैं
  • परिणीति के ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस इंप्रेस हैं

परिणीति चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग से खास पहचान बनाई है. परिणीति की टांसफॉर्मेशन जर्नी भी कमाल की रही है. एक्ट्रेस ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से खूब सुर्खियां बटोरी थीं और लोगों को काफी हैरान भी किया था. आज परिणीति बॉलीवुड की ग्लैम डीवास में शुमार हैं. 

एक चैट शो में परिणीति ने अपने बढ़े वजन को लेकर कई बातों का खुलासा किया था. परिणीति ने बताया था कि साल 2014 में उनकी फिल्म 'किल दिल' रिलीज होने के बाद वो कुछ समय के लिए स्क्रीन से गायब हो गई थीं, ताकि वो खुद पर काम कर सकें. 

Advertisement

अपनी ही फोटो देख जर गई थीं एक्ट्रेस

परिणीति ने यह भी बताया कि एक बार वो अपनी खुद की तस्वीर देखकर डर गई थीं. उनके हिसाब से फोटो में जिस तरह वो दिख रही थीं एक 26 साल की लड़की वैसी नहीं दिखती है. खासकर जब वो लड़की कोई एक्ट्रेस हो. उस वक्त परिणीति को लगा कि यही टाइम है, जब उन्हें खुद पर काम करना चाहिए. इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि उस समय वो अपने नए घर को भी सेट कर रही थीं. तब उन्होंने सोचा कि घर पर ध्यान देने और वर्कआउट करने का यही सही समय है. 

रेड एंड ब्लैक बिकिनी में पूल किनारे प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस संग दिए पोज

BB OTT में शुरू हुआ 'इश्क वाला लव'? नेहा-प्रतीक के रिश्ते को लेकर हो रही ऐसी चर्चा 

Advertisement

अब फिट एक्ट्रेस में शुमार हैं परिणीति
परिणीति चोपड़ा ने खुद को फैट से फिट बना लिया है. आज वो बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. परिणीति अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फैंस भी हेल्दी और फिट परिणीती से काफी इंप्रेस नजर आते हैं. 

परिणीती की प्रोफेशनल लाइफ
वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अब संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म 'एनिमल' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और अनिल कपूर लीड रोल में होंगे. बॉबी देओल का भी फिल्म में अहम रोल होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement