Advertisement

जब सायरा ने कहा था, अगर दिलीप साहब और मेरा बेटा होता, तो बिलकुल शाहरुख की तरह 

इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार दिलीप कुमार के रूप में एक सदी का अंत हो गया. दिलीप के बाद अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को इंडस्ट्री का सुपरस्टार माना गया. शाहरुख दिलीप साहब और सायरा बानो के दिल के बेहद करीब थे. शायरा को दिलीप और शाहरुख में बहुत सी समानताएं नजर आती थीं.

दिलीप कुमार दिलीप कुमार
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST
  • सायरा ने कहा था, बेटा होता तो शाहरुख की तरह
  • दिल आशना है के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात

सिनेमा के पहले सुपरस्टार दिलीप साहब ने आज साढ़े सात बजे मुंबई के अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. दिलीप साहब 98 वर्ष के थे. दिलीप कुमार को सांस लेने की तकलीफ होने की वजह से 30 जून को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था. 

दिलीप कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो उनका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम रही हैं. कुछ सालों पहले जब दिलीप साहब की तबीयत नासाज हुई थी, तो उस वक्त उनके फैन और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान उनसे मिलने पहुंचे थे. सायरा बानो ने मीडिया को इसकी जानकारी दी थी. सायरा ने बताया था कि किंग खान अपनी बेटी सुहाना संग दिलीप साहब की तबीयत का हालचाल लेने पहुंचे थे. 

Advertisement

यूसुफ खान को था पिता से पिटाई का डर, इसलिए रखा था दिलीप कुमार नाम

 

 

मधुबाला संग दिलीप कुमार की अधूरी मोहब्बत, 9 साल चला अफेयर, ऐसे टूटा

दिलीप साहब ने की थी किंग खान के इस फिल्म की मुहूर्त क्लैपिंग 

एक इंटरव्यू के दौरान शायरा बानो ने शाहरुख संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया था कि वे पहली बार दिल आशना है की मुहूर्त पर उनसे मिली थीं. दिलीप साहब ने ही शाहरुख खान की फिल्म की पहली क्लैपिंग की थी. शाहरुख और दिलीप की पहली मीटिंग को याद करते हुए सायरा ने कहा कि  उन दोनों में कई समानताएं दिखी थीं. 

बेटा होता, तो शाहरुख की तरह होता
सायरा कहती हैं, दिलीप साहब ने इस फिल्म की मुहूर्त क्लैपिंग की थी. मैंने हमेशा कहा है कि अगर मेरा बेटा होता, तो वो शाहरुख की तरह दिखता. साहब और शाहरुख एक से ही हैं. उनके बाल भी एक समान हैं.यही वजह है कि मैं उनके बालों में उंगलियां फिराया करती थी. जब हम मिलें, तो उन्होंने मुझसे कहा कि आज आप मेरे बालों पर हाथ नहीं फेर रही हैं. मैंने झट से जवाब दिया कि मुझे बहुत खुशी होगी.

Advertisement

बहुत लोगों को शायद नहीं पता हो, लेकिन शाहरुख ने मधुबाला-सलीम के पोस्टर पर दिलीप साहब का ऑटोग्राफ लेकर अपने स्क्रीनिंग थियेटर पर लगाया है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement