Advertisement

अरमान कोहली की वो गलती ज‍िसने शाहरुख खान को बनाया हीरो, खुद इंडस्ट्री से हैं गायब

शाहरुख आज भले ही बॉलीवुड के किंग खान हों लेकिन एक समय था जब उन्हें फिल्मों में काम मिलने में दिक्कतें हुआ करती थीं. ये वो समय था जब शाहरुख ने कई स्टार्स के रिजेक्ट रोल्स को किया. इसमें अरमान कोहली भी एक थे. अरमान की ही वजह से शाहरुख खान को उनकी डेब्यू फिल्म दीवाना मिली थी.

शाहरुख खान, अरमान कोहली शाहरुख खान, अरमान कोहली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

शाहरुख खान की फिल्म पठान के चर्चे आज भी हर तरफ हो रहे हैं. 22 मार्च को ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है. ओटीटी पर इसका एक्सटेंडेड वर्जन रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद दर्शक बेहद खुश हो गए हैं. शाहरुख आज भले ही बॉलीवुड के किंग खान हों लेकिन एक समय था जब उन्हें फिल्मों में काम मिलने में दिक्कतें हुआ करती थीं. ये वो समय था जब शाहरुख ने कई स्टार्स के रिजेक्ट रोल्स को किया. इसमें अरमान कोहली भी एक थे.

Advertisement

किसकी वजह से स्टार बने शाहरुख?

फिल्म जानी दुश्मन के लिए जाने जाने वाले अरमान कोहली का हाथ शाहरुख को बॉलीवुड के 'किंग' बनाने में है. इस बारे में खुद शाहरुख खान बात कर चुके हैं और इसे मान भी चुके हैं. हालांकि अरमान खुद कभी बड़े सितारे नहीं बन पाए. शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था. उन्होंने अरमान कोहली का खुद को सुपरस्टार बनाने के लिए धन्यवाद भी किया था. 

शाहरुख खान ने फिल्मफेयर से बातचीत में बताया था कि उनसे पहले अरमान कोहली को फिल्म 'दीवाना' में कास्ट किया गया था. अरमान कोहली ने फिल्म का एक शेड्यूल शूट भी कर लिया था, लेकिन आखिरी मिनट पर उनकी जगह शाहरुख खान को फिल्म में कास्ट किया गया. शाहरुख ने कहा था, 'मेरे स्टार होने के लिए अरमान कोहली जिम्मेदार हैं. दिवंगत दिव्या भारती के साथ उनके पोस्टर भी छप गए थे. मेरे पास आज भी वो पोस्टर है. मुझे स्टार बनाने के लिए आपका शुक्रिया.'

Advertisement

शाहरुख को नहीं पसंद आई अपनी परफॉरमेंस 

फिल्म 'दीवाना' में अपनी एक्टिंग के बारे बात करते हुए शाहरुख ने कहा था, 'मुझे खुशी है कि फिल्म ने इतना अच्छा परफॉर्म किया. लेकिन मुझे लगता हैं मैंने फिल्म की सफलता में किसी भी तरह का योगदान नहीं दिया. मुझे लगता है मैंने फिल्म में अच्छा काम नहीं किया. मैंने बहुत ओवर एक्टिंग की थी, जिसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं. मैं खुद का सबसे बड़ा क्रिटिक हूं और जब मैंने खुद को स्क्रीन पर देखा तो मैं हैरान रह गया था. ये हैरानी वाली बात नहीं है कि लोगों ने मुझे फिल्म में पसंद किया? ऐसा इसलिए था क्योंकि मैं एक नया चेहरा था. लेकिन ये मेरी सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस नहीं थी.'

फिल्म छोड़ने पर अरमान ने कहा था ये

वहीं अरमान कोहली ने फिल्म 'दीवाना' हाथ से चले जाने के बारे में अपने एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'अगर हम अतीत के बारे में सोचेंगे कि हमने क्या किया है, तो हमारी जिंदगी नरक हो जाएगी. इसलिए मैं बैठकर पछतावा नहीं करता. जो हो गया वो हो गया. मुझे ऐसा करना चाहिए था. अगर ऐसा किया होता तो ऐसा होता. काश मैं उस हिसाब से काम कर पाता. काश मैं उस सोच से चल पाता तो मैं कही और होता. शायद होता, लेकिन जैसा मैंने कहा पछतावा नहीं है, अगर मैंने दीवाना में काम नहीं किया तो. शाहरुख खान ने दीवाना की और वो आज देश के सुपरस्टार हैं और इस बात से मैं खुश हूं.'

Advertisement

आज कहां हैं अरमान?

अरमान कोहली को बिग बॉस 7 में देखा गया था. यहां एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी संग उनके अफेयर के खूब चर्चे हुए. साल 2015 में अरमान ने सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में काम किया था. इसके बाद से वो बड़े पर्दे से गायब हैं. सितंबर 2022 में ड्रग्स मामले में अरमान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement