Advertisement

जब Sameer Wankhede ने Shah Rukh Khan पर लगाया था 1.5 लाख का जुर्माना

भारत के नारकोटिक्स ऑपरेशन संभालने से पहले समीर वानखेड़े 2008 के बैच के एक IRS अफसर थे. वह कस्टम और सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट में काम किया करते थे. 2011 में वह मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम डिपार्टमेंट के हेड थे. उस समय उनका सामना कई बॉलीवुड सेलेब्स से होता था. आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने से पहले समीर वानखेड़े का सामना शाहरुख खान से हो चुका है.

शाहरुख खान, आर्यन खान, समीर वानखेड़े शाहरुख खान, आर्यन खान, समीर वानखेड़े
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST
  • जब वानखेड़े ने शाहरुख पर लगाया जुर्माना
  • मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ था सामना
  • घंटों चली थी पूछताछ

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वैसे यह पहली बार नहीं है जब समीर का सामना किसी बॉलीवुड सुपरस्टार से हो रहा है. एनसीबी का हिस्सा बनने से पहले भी वह कई बार समीर का पाला बॉलीवुड के सेलेब्स से पड़ा है.

Advertisement

शाहरुख से पहले हो चुका है वानखेड़े का सामना

भारत के नारकोटिक्स ऑपरेशन संभालने से पहले समीर वानखेड़े 2008 के बैच के एक IRS अफसर थे. वह कस्टम और सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट में काम किया करते थे. 2011 में वह मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम डिपार्टमेंट के हेड थे. उस समय उनका सामना कई बॉलीवुड सेलेब्स से होता था. आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने से पहले समीर वानखेड़े का सामना शाहरुख खान से हो चुका है.

शाहरुख खान की दो फिल्मों पर लगा ब्रेक, आर्यन खान की गिरफ्तारी बनी वजह

वानखेड़े ने इस वजह से लगाया था SRK पर जुर्माना

इतना ही नहीं, समीर ने शाहरुख खान पर 1.5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था. ये बात जुलाई 2011 की है, जब समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका था और उनसे घंटों पूछताछ की थी. इसके बाद ज्यादा लगेज लाने के लिए शाहरुख खान पर जुर्माना लगाया था. उस समय शाहरुख, लंदन और हॉलैंड में परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के बाद मुंबई वापस आए थे. तब समीर वानखेड़े एयरपोर्ट के कस्टम स्टेशन अस्सिटेंट कमिश्नर थे. 

Advertisement

आज फिर जमानत पर होगी सुनवाई

आर्यन खान के केस के बारे में बात करें तो वह जेल और जमानत के बीच फंसे हैं. आर्यन खान की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में आज फिर से सुनवाई होनी है. इससे पहले 26 और 27 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई हुई. सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आर्यन खान को आज रिहाई मिल पाती है या नहीं. आर्यन को 2 अक्टूबर को एनसीबी ने कस्टडी में लिया था. उनपर ड्रग्स की इंटरनेशनल तस्करी का आरोप एनसीबी ने लगाया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement