Advertisement

जब शाहरुख ने किया था राजीव ठाकुर के साथ प्रैंक, कॉमेडियन बोले- मैं डर से रोने लगा था

साल 2014 में शाहरुख खान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर गए थे जहां उन्होंने कॉमेडियन राजीव ठाकुर के साथ एक प्रैंक किया था. उनके प्रैंक से राजीव इतने सहम गए थे कि उनकी आंखों से आंसू आ गए थे. अब हाल ही में उन्होंने उस पूरे वाकये पर बात की है.

शाहरुख खान, राजीव ठाकुर शाहरुख खान, राजीव ठाकुर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फिल्मों के अलावा अपने सॉफ्ट नेचर के लिए भी लोगों के बीच पॉपुलर हैं. उनकी सादगी और फैंस से उनका अच्छा बर्ताव हर किसी को बहुत भाता है. वो इसके अलावा बहुत मजाकियां भी हैं. कई बार उन्होंने अपनी बातों से लोगों के चेहरों पर मुस्कान भी छोड़ी है. वो किसी के साथ प्रैंक भी बहुत अच्छे से कर लेते हैं.

Advertisement

जब शाहरुख ने किया राजीव ठाकुर के साथ प्रैंक

कॉमेडियन-एक्टर राजीव ठाकुर के साथ उनका प्रैंक भी लोगों को बहुत पसंद आया था. एक शो के दौरान उन्होंने कॉमेडियन पर गुस्सा होने का नाटक किया था, जिसे देखकर वो सहम गए थे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राजीव ने इस वाकये के बारे में विस्तार से बात की. उन्होंने बताया कि वो शाहरुख से उस समय पहली बार मिल रहे थे. लेकिन उन्होंने नहीं सोचा था कि उनका वो मजाक उनपर भारी पड़ जाएगा.

राजीव ने कहा, 'लोग अक्सर कहते हैं कि आपको अपने आइडल से नहीं मिलना चाहिए. क्योंकि एक बार आप उनसे मिल लेते हो, तब सबकुछ बदल जाता है. लेकिन शाहरुख खान के केस में ये लॉजिक उलटा पड़ जाता है. जब उन्होंने हमारे साथ प्रैंक किया था, तब मैंने उन्हें थोड़ा शक वाला फायदा दिया था. इतना बड़ा स्टार हमारे साथ ऐसा कैसे कर सकता है?'

Advertisement

राजीव ने ये भी बताया कि शो के दौरान उनपर और उनके साथी चंदन प्रभाकर पर प्रैंक कैसे किया गया. उन्होंने कहा, 'मुझे उनकी आईब्रोज बहुत पसंद हैं. तो मैंने मजाक किया था कि मैं मिस्त्री के पास जाकर अपनी आईब्रोज शाहरुख खान जैसी करवाना चाहता हूं. मुझे इस दौरान पूरे टाइम शक हो रहा था क्योंकि कपिल, शाहरुख खान के लिए एक मौका ढूंढ रहा था ताकि वो हमारे साथ प्रैंक कर सकें.'

कपिल शर्मा ढूंढ रहे थे प्रैंक करने की कड़ी

राजीव ने आगे कहा, 'कपिल ने कहा कि सर राजीव आपका बहुत बड़ा फैन है, ये आपकी मिमिक्री बहुत अच्छी करता है. तो उन्हें ऐसा लगा कि अब वो मुझपर प्रैंक कर सकते हैं लेकिन मैंने अच्छा परफॉर्म किया जिसके लिए ऑडियंस ने तालियां भी बजाईं. कपिल और शाहरुख सर के लिए प्रैंक करने का प्लान मुश्किल हो गया था. फिर जब कपिल को दिखा कि प्रैंक आगे नहीं बढ़ पा रहा, तब उन्होंने चंदन को कहा कि तुम अब शाहरुख सर की मिमिक्री करके दिखाओ.'

'जब चंदन ने किया, तब शाहरुख सर को हमपर चीखने का मौका मिला और ऐसे प्रैंक आगे बढ़ा. उन्होंने टेंशन को धीरे-धीरे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन मामला थोड़ा ज्यादा ही बढ़ गया. जब उन्होंने मेरा फोटोग्राफ गुस्से में जमीन पर फेंका तब मैं डर गया. मुझे लगा कि यार मैं तो इनसे पहली बार मिल रहा हूं. मैं अपने आइडल का ये रूप नहीं देख सकता. मेरे डर के कारण आंखों में से आंसू आने लगे थे. लेकिन उनकी एक्टिंग इतनी अच्छी थी कि हमें लगने लगा कि क्या सच में हमने उन्हें तकलीफ पहुंचाई? मुझे बहुत बुरा लग रहा था. लेकिन फिर वो पीछे से आए और हमारे गले लगे. तब जाकर हमें राहत मिली.'

Advertisement

शाहरुख खान ने प्रैंक के बाद लगाया गले, किया फोटो को फ्रेम

राजीव ठाकुर ने आगे बताया कि एपिसोड के बाद शाहरुख खान की एक टीम का आदमी उनके पास एक गिफ्ट लेकर आया. वो अपनी वैनिटी वैन में थे जब उन्हें शाहरुख की तरफ से एक फोटो फ्रेम की हुई तस्वीर मिली. वो वही फोटो थी जिसे शाहरुख ने प्रैंक के दौरान जमीन पर फेंक दिया था. कॉमेडियन बताते हैं कि उन्हें इस दौरान एहसास नहीं हुआ कि कब उनकी तस्वीर को स्टेज से उठाकर फ्रेम कराया गया. वो सुपरस्टार के उस व्यवहार से बहुत खुश हुए थे.

दरअसल, ये किस्सा साल 2014 का है, जब शाहरुख अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' को प्रमोट करने कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. उस दौरान राजीव ठाकुर और चंदन प्रभाकर ने शाहरुख खान की मिमिक्री करके ऑडियंस को बहुत खुश किया था. लेकिन शाहरुख इस बात से उतने इंप्रेस नहीं दिखे थे.

उन्होंने कॉमेडियन के ऊपर गुस्सा किया. इस बीच फराह खान सुपरस्टार को शांत कराने की कोशिश कर रही थीं. मगर शाहरुख प्रैंक करने में इस कदर घुस गए थे कि उन्होंने राजीव ठाकुर और चंदन प्रभाकर के पसीने छुड़ा दिए थे. इस एपिसोड का ये मोमेंट आज भी सबसे यादगार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement