Advertisement

जब शत्रुघ्न सिन्हा के लेट आने पर लता मंगेशकर ने मारा ताना, सुनकर छूटी सबकी हंसी

शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि लता मंगेशकर से उनकी कई बार मुलाकात हुई थी. वह फंक्शन और अलग-अलग शो में एक दूसरे से अक्सर मिलते थे. लेकिन एक बहुत प्यारी मुलाकात जो हमेशा शत्रुघ्न सिन्हा को याद रहेगी वो है उनके साथ एक गाने की रिकॉर्डिंग. यही मौका था जब लता मंगेशकर ने उन्हें मस्तीभरे अंदाज में ताना मारा था.

शत्रुघ्न सिन्हा  शत्रुघ्न सिन्हा 
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • शत्रुघ्न सिन्हा को याद आईं लता
  • लता दीदी से जुड़ा सुनाया किस्सा
  • जब एक टेक में लता ने की थी रिकॉर्डिंग

लता मंगेशकर भले ही दुनिया को अलविदा कह गई हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी म्यूजिक इंडस्ट्री के गायकों, बॉलीवुड के सेलेब्स और चाहनेवालों के साथ है. आजतक ने शनिवार को लता मंगेशकर को अपने अंदाज में याद किया है. इस दिन श्रद्धांजलि: 'तुम मुझे भुला ना पाओगे' नाम के इवेंट का आयोजन किया गया. इस खास इवेंट में शत्रुघ्न सिन्हा ने शिरकत की. 

Advertisement

शत्रुघ्न की फैन थीं लता मंगेशकर

शत्रुघ्न सिन्हा ने मॉडरेटर श्वेता सिंह के साथ बातचीत की. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'मेरा बहुत सौभाग्य है कि लता जी के साथ हमारा और हमारे परिवार का बहुत अच्छा तालमेल रहा. हमारा प्यार और स्नेह रहा. वह मान सम्मान के साथ मुझसे बात करती थीं. मेरी तारीफ करती थीं. यह उनका बड़प्पन था. मेरी एक्टिंग, डायलॉग की बात करती थीं. लता ताई कहती थीं कि मैं आपकी ही नहीं सोनाक्षी सिन्हा की भी बहुत बड़ी फैन हूं. वो फिल्म मैंने इतनी बार देखी. घर पर मैं फिल्म देख रही थी. बहुत प्यार हमें वह देती थीं.'

शत्रुघ्न सिन्हा के मुताबिक, कोई भी लता मंगेशकर की कमी को पूरा नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा, 'बहुत सारे लोग उन्हें लता ताई के नाम से भी जानते थे. वह जगत दीदी रही हैं. जैसे मुंबई का और फिल्म सिटी का नाम है. ऐसे ही लता दीदी का नाम, उनके गीत और उनकी कृतियां सदा अमर रहेंगी. हम एक स्तंभ की तरह उन्हें देखते थे. अगर राज कपूर सबसे बड़े शोमैन रहे तो वैसे ही लता मंगेशकर सिंगिंग का इंस्टीटूशन रही हैं. हमारे प्यारी लता ताई के जाने से घर-घर में जो खालीपन पैदा हुआ है कि वो कभी पूरा नहीं हो सकता है.'

Advertisement

लता मंगेशकर के लिए शत्रुघ्न सिन्हा ने दो लाइन्स भी कहीं. उन्होंने अपने फेमस गाने से दो लाइनें कही - ''तुम ना जाने किस जहान में खो गए, हम भरी दुनिया में तन्हा हो गए.'' 

Lata Mangeshkar के गले में नहीं आए खराश, उसके लिए करती थी खास काम, खुला सबसे बड़ा राज

जब लता ने उड़ाया था शत्रुघ्न का मजाक

शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि लता मंगेशकर से उनकी कई बार मुलाकात हुई थी. वह फंक्शन और अलग-अलग शो में एक दूसरे से अक्सर मिलते थे. लेकिन एक बहुत प्यारी मुलाकात जो हमेशा शत्रुघ्न सिन्हा को याद रहेगी वो है उनके साथ एक गाने की रिकॉर्डिंग.

शत्रुघ्न सिन्हा किस्सा सुनाते हुए कहते हैं, 'मैं एक गाने में उनके साथ शरीक हुआ था. गाने का नाम था 'आ बता दें कैसे जिया जाता है' मोहम्मद रफी साहब और लता दीदी के साथ गाना गाया जा रहा था. उस गाने में मेरे भी कुछ पॉपुलर डायलॉग थे. मुझे याद है लता जी का वहां जो दबदबा था. मैं अपने लेट आने के लिए मशहूर था. उस गाने की रिकॉर्डिंग के दिन मैं फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूटिंग कर रहा था. जब मैंने सुना कि लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी के साथ काम है तो मैं वहां से भागता हुआ स्टूडियो पहुंचा था.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'मैं लेट लतीफी का रिकॉर्ड तोड़ रहा था. लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल, लता दीदी और रफी साहब सभी वहां पर थे. जब मैं पहुंचा तो वहां के वातावरण में सन्नाटा था. सब ने सीधे लता दीदी की तरफ देखा कि वह मुझे कुछ बोलेंगी. उन्होंने मुझे कहा- मैं जानती हूं गोरेगांव के फिल्मिस्तान से आप आ रहे हो. वहां तो बहुत ट्रैफिक होता है. मैं वहां रहती तो बिल्कुल ट्रैवल करने में परेशान होती. आपने  तो कमाल ही कर दिया. इतनी जल्दी आ गए. लता दीदी के इस मस्तीभरे अंदाज को देखकर सबलोग हंसने लगे. हम तो बेचैन हैं आपका डायलॉग सुनने के लिए आओ आओ हम सुनना चाहते हैं आपसे डायलॉग.'

धर्मेंद्र ने मिलाया लता मंगेशकर को फोन, क्यों अधूरी ही रह गई आखि‍री बात

एक तक में रिकॉर्ड किया गाना

शत्रुघ्न बताते हैं कि गाने की रिकॉर्डिंग उन्होंने मोहम्मद रफी के साथ की थी. इस दौरान दोनों ने मिलकर 7 से 8 रिटेक लिए थे. शत्रुघ्न कहते हैं, 'मैं देख रहा था कि उस दौरान लता दीदी चुपचाप बैठकर चाय बिस्कुट खा रही थीं. फिर उनकी बारी आई. उन्होंने वो रिकॉर्डिंग की जो हेमा मालिनी पर फिल्माया गया है. मेरा और धर्मेंद्र का हिस्सा रिकॉर्ड हो चुका था. उन्होंने एक टेक में गाना खत्म कर दिया था. जोरदार तालियां बजीं. मैंने देखा है कि जब हमारे लिए तालियां बजती हैं हम सिर झुकाते हैं. लेकिन तब मैंने देखा कि लोग वाहवाही करते रहे और लता मंगेशकर तारीफ और तालियों के बीच मुस्कराते हुए आयीं और चाय और बिस्कुट जो वह छोड़कर गई थीं उसे वापस उठाया और खाने लगीं.'

Advertisement

लता मंगेशकर के बारे में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि धर्मेंद्र को वह बहुत मानती थीं. राज कपूर से उनकी दोस्ती थी. दिलीप उन्हें अपनी मुख्तसिर-सी बहन कहते थे. क्रिकेट से लता मंगेशकर को बेहद लगाव था. दुनिया में क्या हो रहा है. देश का नाम कौन कैसे रोशन कर रहा है इस पर नजर रखती थीं. सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर की तारीफ में कसीदे उन्होंने खूब पढ़े हैं. और जो खिलाड़ी अच्छा नहीं करता था उसकी भी हौसला अफजाई वह करती थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement