Advertisement

कब शादी करेंगी श्रद्धा कपूर? पैपराजी ने पूछा तो एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

मालूम हो कि श्रद्धा कपूर कथ‍ित तौर पर रोहन श्रेष्ठा को डेट कर रही हैं. हाल ही में जब वरुण धवन की शादी हुई थी, तो रोहन ने वरुण को शादी की मुबारकबाद दी थी. वरुण ने रोहन के इस पर रिटर्न मैसेज करते हुए लिखा- उम्मीद है तुम भी तैयार हो.

श्रद्धा कपूर श्रद्धा कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. कुछ दिनों पहले ही खबरें आई थीं कि श्रद्धा जल्द ही शादी करने जा रही हैं. अब एक्ट्रेस इस पर रिएक्ट किया है. बुधवार रात को एयरपोर्ट पर पैपराजी ने श्रद्धा से सवाल किया कि वो शादी कब करने वाली हैं. इस पर श्रद्धा ने मराठी में जवाब दिया.

Advertisement

क्या बोलीं श्रद्धा कपूर?
श्रद्धा ने जवाब में कहा-'Kaye Boltos tume? (आप क्या कह रहे हैं?)'. मालूम हो कि श्रद्धा कपूर कथ‍ित तौर पर रोहन श्रेष्ठा को डेट कर रही हैं. हाल ही में जब वरुण धवन की शादी हुई थी, तो रोहन ने वरुण को शादी की मुबारकबाद दी थी. वरुण ने रोहन के इस पर रिटर्न मैसेज करते हुए लिखा- 'मैं सच में हूं! उम्मीद है तुम भी तैयार हो'. वरुण के इस मैसेज के बाद से रोहन और श्रद्धा की शादी की खबरें ने तूल पकड़ा.


देखें: आजतक LIVE TV  

इसके बाद शक्ति कपूर ने भी इस तरह की खबरों पर रिएक्ट किया था. बकौल शक्ति कपूर, उन्हें रोहन संग श्रद्धा के रिलेशन के बारे में कुछ नहीं पता है. वे रोहन को सिर्फ एक अच्छा दोस्त समझते हैं. शक्ति कपूर ने ये भी कहा है कि अगर श्रद्धा, रोहन संग शादी करना चाहे, तो उन्हें इससे भी कोई आपत्ति नहीं है. वे अपनी  बेटी के हर फैसले के साथ खड़े रहेंगे.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर बागी-3 और स्ट्रीट डांसर में नजर आई थीं. बागी में श्रद्धा टाइगर श्रॉफ के साथ लीड रोल में नजर आई थीं. उनकी अगली फिल्म लव रंजन के निर्देशन में बनेगी जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. हालांकि फिल्म के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement