Advertisement

'मिस इंडिया' से अपना नाम वापस लेना चाहती थीं सुष्मिता, ये एक्ट्रेस थी वजह

आये दिन लोग मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन के बारे में बहुत सी अनकही बातें भी सुनते रहते हैं. फिर भी उनसे जुड़ी बहुत सी बातें हैं, जिनके बारे में लोगों को नहीं पता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक वक्त था जब किसी से इतना डर गईं थी कि मिस इंडिया प्रतियोगिता से अपना नाम वापस लेना चाहती थीं.

सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST
  • किससे डर गईं थीं सुष्मिता
  • जब सुष्मिता सेन बनी मिस इंडिया
  • एक्ट्रेस की जिंदगी का अनसुना किस्सा

अपनी खूबसूरती और अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली सुष्मिता सेन को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं. मेहनत और काबिलियित के दम पर सुष्मिता सेन लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी हैं. आये दिन लोग 'मिस यूनीवर्स' रह चुकीं सुष्मिता सेन के बारे में बहुत सी अनकही बातें भी सुनते रहते हैं. फिर भी उनसे जुड़ी बहुत सी बातें हैं, जिनके बारे में लोगों को नहीं पता है.

Advertisement

मिस इंडिया प्रतियोगिता से नाम वापस लेना थीं सुष्मिता 
आज भले ही दुनिया सुष्मिता को उनके काम की वजह से जानती है. पर एक वक्त था जब सुष्मिता किसी से इतना डर गईं थी कि 'मिस इंडिया' प्रतियोगिता से अपना नाम वापस लेना चाहती थीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि वो कोई और नहीं, बल्कि ऐश्वर्या राय हैं. सुनने में अजीब लगा क्या? पर यही सच है. इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. 

हेमा मालिनी-प्रसून जोशी को IFFI में सम्मान, मिलेगा इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड

क्यों ऐश्वर्या से डर थीं सुष्मिता?
1994 'मिस इंडिया' ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने वाली सुष्मिता को अंदाजा नहीं था कि इस प्रतियोगिता में ऐश्वर्या राय भी हिस्सा लेने वाली हैं. उस दौरान ऐश्वर्या की खूबसूरती का बोलबाला था. ऐश्वर्या की सुंदरता का दबदबा देख प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कई लड़कियां अपना नाम वापस ले चुकी थीं. लड़कियों को इस तरह ऐश्वर्या के नाम से डरता देख सुष्मिता सेन का कॉन्फिडेंस भी डगमगा गया, जिसके बाद उन्होंने भी पेजेंट से पीछे हटने का मन बना लिया. 

Advertisement

KBC: Amitabh Bachchan अपनी Land Rover खुद चलाते हैं या ड्राइवर? कंटेस्टेंट के सवाल पर क्या बोले बिग बी

मां की डांट ने दी हिम्मत 
मीडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली सुष्मिता जब घर पहुंची, तो उन्होंने सारी बात अपनी मां से शेयर की. सुष्मिता को पेजेंट से भागते हुए देख उनकी मां बहुत गुस्सा हुईं और समझाया कि वो बिना कोशिश किये आखिर हार कैसे मान सकती हैं. मां के समझाने पर सुष्मिता सेन प्रतियोगिता में चली तो गईं, पर मन ही मन काफी डरी हुई थीं. 

किस्मत देखिये जो सुष्मिता, ऐश्वर्या की खूबसूरती से डर पेजेंट में हिस्सा लेने से भाग रही थीं. अंत में उन्होंने ही फाइनल राउंड में ऐश्वर्या राय को हरा कर 'मिस इंडिया' का खिताब अपने नाम कर लिया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और जिंदगी में आगे बढ़ती चली गईं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement