Advertisement

जब Janhvi Kapoor को मां Sridevi ने किया था ट्रोल, मीडिया के सामने खराब हिंदी का उड़ाया था मजाक

जब जाह्नवी कपूर 15 साल की थीं, तो वह मां श्रीदेवी संग एक इवेंट में पहुंची थीं. साल 2012 में हुए इस इवेंट में जाह्नवी की हिंदी को सुनने के बाद श्रीदेवी ने उनका मजाक भी उड़ाया था. 

श्रीदेवी और जाह्नवी कपूर श्रीदेवी और जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST
  • जब मां ने उड़ाया जाह्नवी का मजाक
  • श्रीदेवी ने बेटी को किया था ट्रोल
  • सामने आया थ्रोबैक वीडियो

जाह्नवी कपूर आज 25 साल (Janhvi Kapoor Birthday) की हो गई हैं. ऐसे में जाह्नवी को बॉलीवुड के सेलेब्स, परिवार, दोस्तों और फैंस से जन्मदिन की ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी (Sridevi) के बेहद करीब थीं. श्रीदेवी की वजह से ही जाह्नवी एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थीं. दोनों मां-बेटी के बीच प्यार के साथ-साथ मस्ती-मजाक भी चलता रहता था. ऐसा ही मस्ती मजाक हमें दस साल पहले एक इवेंट में देखने को मिला था.

Advertisement

जाह्नवी को नहीं आती थी हिंदी

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor), दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बड़ी बेटी हैं. सेलिब्रिटी पेरेंट्स होने की वजह से जाह्नवी कभी भी लाइमलाइट से दूर नहीं रही हैं. ऐसे में वह कई बार मां श्रीदेवी के साथ इवेंट्स का हिस्सा बनती थीं. जब जाह्नवी कपूर 15 साल की थीं, तो वह मां श्रीदेवी संग एक इवेंट में पहुंची थीं. साल 2012 में हुए इस इवेंट में जाह्नवी की हिंदी को सुनने के बाद श्रीदेवी ने उनका मजाक भी उड़ाया था. 

मां श्रीदेवी ने उड़ाया था मजाक

2012 में पीपल्स मैगजीन के कवर पर श्रीदेवी छाई थीं. इस कवर फोटो में श्रीदेवी के साथ जाह्नवी और उनकी छोटी बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी थीं. ऐसे में इस मैगजीन के लॉन्च इवेंट में श्रीदेवी के साथ बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियां पहुंची थीं. इस लॉन्च इवेंट में मीडिया ने जाह्नवी कपूर से हिंदी में कुछ शब्द कहने के लिए कहा था. दिलचस्प बात ये है कि जाह्नवी कपूर को उस समय बहुत अच्छे से हिंदी नहीं आती थी. 

Advertisement

Janhvi Kapoor Birthday: रियल लाइफ में कैसी हैं जाह्नवी कपूर? बर्थडे पर पापा ने बताईं स्पेशल क्वालिटीज

जाह्नवी ने मीडिया को जवाब देते हुए कहा था, 'हिंदी में? जी मुझे नहीं पता मैं अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही हूं.' इसे सुनकर श्रीदेवी ने बेटी जाह्नवी कपूर का मजाक उड़ाया था. श्रीदेवी ने मीडिया से कहा था कि जाह्नवी से हिंदी में बोलने के लिए ना कहें. उन्होंने कहा था कि जाह्नवी से जबरदस्ती हिंदी बुलवा तो सकते हैं लेकिन वह बोलते समय बहुत अटकती हैं. इसके बाद श्रीदेवी ने जाह्नवी कपूर की टूटी-फूटी हिंदी की नकल भी की थी, जिसे देखकर सभी हंसने लगे थे. जाह्नवी भी मां के इस अंदाज को देखकर हंस पड़ी थीं. 

न्यूड लिपस्टिक-स्मोकी आईलाइनर और मैटेलिक कलर की शॉर्ट ड्रेस में ऐसी दिखीं जाह्नवी कपूर!

जाह्नवी कपूर ने 2018 में मां श्रीदेवी को खो दिया था. श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुआ था. इस साल जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क (Dhadak) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके काम को पसंद किया गया था. आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म गुड लक जेरी, मिस्टर एंड मिसेज माही और मिली में नजर आने वाली हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement