Advertisement

तापसी पन्नू को सड़क पर देखकर पैसे देने लगे थे लंदन के लोग, 'डंकी' शूट पर ऐसा क्या हुआ?

तापसी पन्नू अपनी अगामी फिल्म डंकी को लेकर खासी उत्साहित है. फिल्म में वो कुश्ती करती भी नजर आने वाली हैं. इसके अलावा भी तापसी का किरदार कई और शेड्स लिए हुए है.

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

तापसी पन्नू हाल ही में ओटीटी के कई बड़े प्रोजेक्ट्स में अपना जलवा बिखेरते नजर आई थी. गुजरते साल में भी तापसी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी में एक अहम किरदार निभाती दिखेंगी. अपने फिल्म से जुड़े एक्सपीरियंस पर तापसी ने खुलकर बातचीत की है. 

फिल्म के प्रमोशनल वीडियो में तापसी, शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प किस्से शेयर करते नजर आते हैं. फिल्म में तापसी का किरदार एक ऐसी पंजाबी कुड़ी का है, जो विदेश जाकर अपने सपने पूरे करना चाहती है. 

Advertisement

और लोगों ने सिक्के डालने शुरू कर दिए 

इस इंटरव्यू सेशन में तापसी की एक तस्वीर शेयर होती है, जहां वो लंदन की स्ट्रीट पर एक स्टैच्यू बनकर खड़ी नजर आती है. इस तस्वीर के पीछे की कहानी पर तापसी बताती हैं, 'यह तस्वीर एक बहुत ही यादगार पल को बयां करती है. मैं बता दूं, इस तस्वीर में खड़ी स्टैच्यू जो है, वो मैं ही हूं. वहां के सर्किट में मुझे तैयार करवाकर खड़ा कर दिया गया था. वहां मैं एक पेटी के ऊपर खड़ी हूं. उस पेटी को खोलकर रखा गया था ताकि मेरे किरदार को पैसे मिलते रहें. मैं लिविंग स्टैच्यू बनकर वहां थी. कैमरा रोल हो रहा था लेकिन किसी को पता नहीं चला कि शूटिंग हो रही है. वहां असल में आकर लोगों ने सिक्के डालने शुरू कर दिए थे.'

Advertisement

'कुछ पाउंड्स तो मैंने भी कमा लिए होंगे'

तापसी आगे कहती हैं, 'हालांकि हम इस बात से डरे हुए थे कि अगर लोगों को पता चल जाए कि शूटिंग हो रही है, तो डिस्टर्ब भी हो सकते थे. लेकिन किसी को कानों कान खबर नहीं लगी थी. मुझे लगता है कि कुछ पाउंड तो मैंने भी कमा ही लिए थे.' जवाब में शाहरुख कहते हैं, 'बेशक प्रोड्यूसर्स भी उससे खासे खुश थे. लंदर शेड्यूल तो हमारा उसी पैसों से निकला है.'

शाहरुख-तापसी की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली है. तापसी ने अपने कई इंटरव्यूज में ये जिक्र किया है कि वो किंग खान संग काम करने को लेकर हमेशा मेनिफेस्ट करती रही हैं. तापसी ने पूरी टीम संग अपने काम करने के एक्सपीरियंस भी इस वीडियो में शेयर किए हैं. वो खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें राजकुमार हिरानी जैसे डायरेक्टर संग काम करने का मौका मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement