Advertisement

जब 'स्पाइडरमैन' ने की थी अमिताभ बच्चन की तारीफ, बताया था रॉयलिटी

Tobey Maguire को अमिताभ बच्चन के साथ काम करना काफी पसंद आया था. इतना ही नहीं इस बारे में बात करते हुए Tobey Maguire ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अमिताभ बच्चन की मौजूदगी रॉयलिटी जैसी फीलिंग देता है. 27 जून को अपना जन्मदिन मनाने वाले Tobey Maguire ने फिल्म द ग्रेट गैट्सबी में निक कैरावे की भूमिका निभाई थी. वहीं अमिताभ बच्चन इस फिल्म में गैंस्टर मेयर वुल्फशाइम के किरदार में थे. 

अमिताभ बच्चन और Tobey Maguire अमिताभ बच्चन और Tobey Maguire
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • अमिताभ बच्चन ने किया था हॉलीवुड फिल्म में काम
  • स्पाइडर-मैन एक्टर ने की थी तारीफ
  • लियोनार्डो डिकैप्रियो भी हुए फैन

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह हैं. अमिताभ पिछले पांच दशकों से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने हॉलीवुड को भी अपना दीवाना बनाया हुआ है. साल 2013 में आई फिल्म द ग्रेट गैट्सबी में अमिताभ बच्चन ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो और स्पाइडर-मैन एक्टर Tobey Maguire थे. 

Advertisement

जब Tobey ने की अमिताभ की तारीफ

Tobey Maguire को अमिताभ बच्चन के साथ काम करना काफी पसंद आया था. इतना ही नहीं इस बारे में बात करते हुए Tobey Maguire ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अमिताभ बच्चन की मौजूदगी रॉयलिटी जैसी फीलिंग देता है. 27 जून को अपना जन्मदिन मनाने वाले Tobey Maguire ने फिल्म द ग्रेट गैट्सबी में निक कैरावे की भूमिका निभाई थी. वहीं अमिताभ बच्चन इस फिल्म में गैंगस्टर मेयर वुल्फशाइम के किरदार में थे. 

2013 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के समय Tobey Maguire से अमिताभ बच्चन संग काम करने को लेकर सवाल पूछा गया था. एनडीटीवी से इस बारे में बात करते हुए Tobey Maguire ने कहा था, 'उनके साथ काम करना सौभग्य की बात थी. वह बहुत महान हैं. बहुत सोच-समझकर काम करते हैं. आप उनकी मौजूदगी की महसूस कर सकते हैं. वह एक तरह से शाही हैं, लेकिन फिर भी जमीन से जुड़े हैं और नम्र स्वभाव के हैं. मुझे उनके साथ काम करने में काफी मजा आया. वह काफी टैलंटेड एक्टर हैं. तो यह बहुत मजेदार था.'

Advertisement

78 साल की उम्र में महज 4 घंटे सोते हैं अमिताभ बच्चन, बताया आखिर क्या है वजह

Tobey Maguire ने आगे कहा, 'उनकी मौजूदगी किसी आइकॉनिक रॉयलिटी जैसी महसूस होती थी और फिर मैंने उनके साथ सीन्स किए थे, जो बहुत बढ़िया था. उस पार्ट को करने का यह बहुत दिलचस्प और चौंकाने वाला तरीका था. मैं उस रोल में किसी और की कल्पना भी नहीं कर सकता हूं.'

लियोनार्डो को भी बच्चन ने बनाया अपना फैन

Tobey के साथ-साथ लियोनार्डो डिकैप्रियो ने भी अमिताभ बच्चन की तारीफ की थी. उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा था, 'वह बहुत नम्र हैं. उनके साथ काम करना बढ़िया रहा. और बेहद टैलेंटेड हैं. फिल्म में आकर मेयर वुल्फशाइम का किरदार उस सख्त लहजे और रहस्य्मयी अंदाज में निभाना और जैसे ही कैमरा कट हो परफेक्ट जेंटलमैन बन जाना. वह बेहतरीन एक्टर हैं और उनके साथ काम करना मेरा सौभाग्य रहा है.'

बता दें कि अमिताभ बच्चन कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. वह अजय देवगन संग फिल्म मेडे की शूटिंग में लगे हैं. इसके अलावा उनके पास द इंटर्न का रीमेक, गुडबाय, बटरफ्लाई, चेहरे, झुंड और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्में हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement