Advertisement

कटरीना कैफ से मिलने पहुंचे विक्की कौशल, देर रात को बिल्डिंग से निकलते हुए दिखे

विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपने रिलेशनशिप को लेकर एक लंबे समय से चर्चा में है. हालांकि अभी तक दोनों ने इसपर कोई ऑफिसियल बयान नहीं दिया है. पिछली रात जब विक्की को कटरीना के घर से देर रात निकलते देखा गया, तो जाहिर है बी-टाउन में इनकी चर्चा दोबारा होने लगी.

कटरीना कैफ और विक्की कौशल कटरीना कैफ और विक्की कौशल
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST
  • देर रात कटरीना के घर से निकलते पाए गए विक्की
  • क्या रिलेशनशिप को पब्लिक करने की तैयारी कर रहा यह कपल?
  • एक लंबे समय से सिंगल हैं ये स्टार

भले ही विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली मानने के लिए तैयार न हों, लेकिन इनके एक्शन लगातार इस ओर इशारा कर रहे हैं कि कुछ तो खिचड़ी जरूर पक रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो पिछली बार 8 जून को भी विक्की अपनी कार लिए कटरीना की बिल्डिंग से निकलते देखे गए थे.

ई टाइम की खबर के अनुसार, अब सोमवार की देर रात भी विक्की कटरीना के बिल्डिंग ग्राउंड से अपनी कार निकालते हुए देखे गए हैं. कटरीना के ड्राइवर विक्की को कॉलोनी से बाहर निकलने का रास्ता दिखाते नजर आए. वहां की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. 

 

Advertisement

जब हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज से हुई थी मीरा राजपूत की मुलाकात, देखें फोटो

 

स्टार फ्रेंड्स दे रहे हैं हिंट 

रिपोर्ट्स की मानें, तो कटरीना अब अपने रिलेशनशिप को पब्लिक करने में मूड में हैं. फिर भी जब बीते रात को लेकर इन दोनों स्टार्स से बात की गई, तो जवाब में नो कमेंट्स ही कहा है. इससे पहले सोनम कपूर के भाई हर्षवद्धर्न ने कैंडिड इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल और कटरीना का नाम लेते हुए कहा था कि ये आपस में डेट कर रहे हैं.

वहीं सूर्यवंशी के प्रमोशन के दौरान भी करण जौहर ने कटरीना को टीज करते हुए कहा था कि इनके घर पर सब कुशल मंगल है. विक्की कौशल इससे पहले ब्रोकन ऐंड ब्यूटीफुल फेम हरलीन सेठी संग प्यार में थें वहीं कटरीना एक लंब समय तक रणबीर कपूर संग लिव-इन रिलेशनशिप में थीं. हालांकि दोनों ही अपने पार्टनर से ब्रेकअप के बाद एक लंबे समय से सिंगल हैं. 

Advertisement


गर्लफ्रेंड मलाइका के नाम अर्जुन कपूर का मैसेज, वो मुझे खूबसूरत बनाती है...

वर्कफ्रंट की बात करें, तो विकी जल्द ही द इम्मॉर्टल अश्वथामा, सरदार उधम सिंह में नजर आने वाले हैं. वहीं कटरीना सिद्धांत चतुर्वेंदी और इशान खट्टर संग फोन बूथ और अक्षय कुमार संग सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं. 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement