Advertisement

कौन है Abhishek Bachchan की ये ऑनस्क्रीन बेटी, जिसकी क्यूटनेस पर हार बैठेंगे दिल, 10 साल की उम्र में बनीं स्टार

अभिषेक बच्चन की ऑनस्क्रीन बेटी के रोल में जमीं इवाना कौर के काम की तारीफ हो रही है. वहीं उनके क्यूट लुक्स पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि ब्रीद- इनटू द शैडोज के पहले सीजन के मुकाबले इस बार इवाना कम नजर आई हैं, पर कम समय में भी चाइल्ड स्टार अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं.

अभिषेक बच्चन-इवाना कौर अभिषेक बच्चन-इवाना कौर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

वेब सीरीज ब्रीद- इनटू द शैडोज सीजन की जबरदस्त चर्चा है. पूरी सीरीज में अभिषेक बच्चन ही छाए हुए हैं. मगर ब्रीद 2 में एक प्यारी सी बच्ची भी है. जिसे आप इग्गोर नहीं कर सकेंगे. यहां बात हो रही है इवाना कौर की. जो वेब सीरीज में सिया सभरवाल का रोल प्ले कर रही हैं. ब्रीद- इनटू द शैडोज में मंझे हुए कलाकारों के बीच जिस तरह इवाना ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, वो काबिलेतारीफ है.

Advertisement

बेहद क्यूट हैं अभिषेक की ऑनस्क्रीन बेटी

अभिषेक बच्चन की ऑनस्क्रीन बेटी के रोल में जमीं इवाना कौर के काम की तारीफ हो रही है. वहीं उनके क्यूट लुक्स पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि ब्रीद- इनटू द शैडोज के पहले सीजन के मुकाबले इस बार इवाना कम नजर आई हैं, पर कम समय में भी चाइल्ड स्टार अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं. इवाना कौर अभी 10 साल की हैं और देखें इतनी ही उम्र में वे कितनी बड़ी स्टार बन गई हैं. इस रिपोर्ट में जानते हैं इवाना कौर के बारे में.

कौन हैं इवाना कौर?

इवाना चाइल्ड एक्टर हैं. उनका जन्म अक्टूबर 2012 में हुआ था. इवाना का छोटा भाई भी है. वे अपने भाई के बेहद करीब हैं. उन्होंने अपना करियर बतौर चाइल्ड मॉडल शुरू किया था. वे म्यूजिक वीडियो मां में नजर आई थीं. ये म्यूजिक वीडियो 2018 में रिलीज हुआ था. इवाना ने बतौर एक्टर 2019 में आई वेब सीरीज मेड इन हैवन से डेब्यू किया था. इसके बाद वे कई टीवी कमर्शियल्स में नजर आईं. चाइल्ड मैगजीन के कवर पेज पर भी इवाना दिखी हैं. 

Advertisement
इवाना कौर

सोशल मीडिया पर फेमस हैं इवाना
उन्होंने चिल्ड्रन मॉडल हंट सीजन 3 में पार्टिसिपेट किया था. वे शॉर्ट फिल्म 1000 डेज में भी नजर आई हैं. ब्रीद के अलावा इवाना का लेटेस्ट प्रोजेक्ट 'तनाव' है. इवाना इंस्टा पर एक्टिव रहती हैं. उनके 5,442 फॉलोअर्स हैं. चाइल्ड एक्टर का इंस्टा अकाउंट देखने के बाद आपका चेहरा खुशी से खिल उठेगा. क्योंकि इवाना हैं ही इतनी क्यूट. भला उनकी तारीफ किए  बिना कोई कैसे ही रह सकता है. फैंस चाहते हैं वे ब्रीद के बाद इवाना को ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट्स में देखें.

आपको कैसी लगी वेब सीरीज ब्रीद- इनटू द शैडोज में इवाना कौर की परफॉर्मेंस?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement