Advertisement

वायरल हुआ 'झूमे जो पठान' गाना, किसके इशारे पर शाहरुख ने दिखाए किलर डांस मूव्स?

'पठान' का 'झूमे जो पठान' गाना रिलीज हो चुका है. रिलीज होते ही गाना वायरल भी हो गया है. 'झूमे जो पठान' गाने में शाहरुख खान को डांस करता देख हर कोई थिरकता दिख रहा है. जानना नहीं चाहेंगे कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के गाने को किसने कोरियोग्राफ किया है.

शाहरुख खान, बॉस्को शाहरुख खान, बॉस्को
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST

'बेशर्म रंग' के बाद शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का दूसरा गाना 'झूमे जो पठान' रिलीज हो चुका है. गाना कुछ ही घंटों में वायरल हुआ. हर कोई 'झूमे जो पठान' गाने पर झूमता दिख रहा है. 'पठान' का दूसरा गाना 'बेशर्म रंग' से हटकर है. इस म्यूजिक वीडियो में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण संग थिरकते दिख रहे हैं. आपने गाने में शाहरुख खान के डांस स्टेप देख लिए. अब जानिये उनके बारे में जिन्होंने किंग खान और दीपिका को अपने डांस स्टेप पर डांस कराया है. 

Advertisement

एक ही स्कूल में पढ़े हैं बॉस्को-सीजर
बॉस्को-सीजर बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर है. दोनों ही कोरियोग्राफर एक-दूसरे को सक्सेस का क्रेडिट देते हैं. कई बार लोग इन्हें एक ही शख्स समझ लेते हैं. पर हकीकत में ये कोरियोग्राफर्स जोड़ी में काम करते हैं. बॉस्को-सीजर आज बड़े-बड़े स्टार्स को अपने डांस स्टेप्स पर डांस कराने के लिये मशहूर हैं. वहीं अब इन्हें 'पठान' में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के लिये कोरियोग्राफ करने का मौका मिला. 

बॉस्को-सीजर मुंबई के रहने वाले हैं. बॉस्को-सीजर ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है. दोनों साथ में फुटबॉल खेला करते थे. फुटबॉल खेलने के साथ-साथ दोनों में डांस करने का जुनून भी था. बॉस्को, सीजर के डांस से काफी इंस्पायर थे. बॉस्को-सीजर के डांस की शुरूआत फराह खान के साथ हुई. बॉस्को-सीजर फराह के लिये बैकअप डांसर का काम करते थे.

Advertisement

रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के मंच पर बॉस्को-सीजर ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया था. वो बताते हैं कि हम फिल्मफेयर अवॉर्ड में 10 मिनट तक फराह खान के पीछे एक ही पोज में खड़े रहे थे.  

इसके बाद 1994 में बॉस्को-सीजर की किस्मत चमकी. दोनों ने पहली बार शान और सगारिका के लिये स्टेज शो कोरियोग्राफ किया. ये तो बस शुरूआत थी. बॉस्को-सीजर को अभी और आगे जाने था. दोनों ने टीवी पर भी अपनी कोरियोग्राफी का हुनर दिखाया. कामयाबी का सिलसिला चल पड़ा था. 2000 में दोनों कोरियोग्राफर को विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'मिशन कश्मीर' में कोरियोग्राफी का मौका मिला. 

जब रिश्ते में आईं दूरियां
एक तरफ बॉस्को-सीजर कामयाबी की सीढ़ी चढ़ रहे थे. वहीं दूसरी ओर इनके रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगी थी. इन दूरियों की वजह ये दोनों कुछ समय के लिये अलग हो गये. पर वो कहते हैं कि दोस्ती सच्ची हो, तो पूरी कायनात उन दोस्तों को मिलाने में लग जाती है. 2019 में बॉस्को-सीजर फिर साथ आए. इस बार दोनों ने साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'छिछोरे' के लिये गाना कोरियोग्राफ किया. 

बॉस्को बताते हैं कि करीना कपूर उनके लिये काफी लकी रही हैं. उन्हें पहला स्क्रीन अवॉर्ड 'जूबी-डूबी' गाने के लिये मिला था. 

Advertisement

एक-दूसरे को देते हैं सक्सेस का क्रेडिट 
बॉस्को-सीजर कई बार इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र कर चुके हैं. ये दोनों एक-दूसरे की ताकत हैं. बॉस्को-सीजर एक-दूसरे के बिना खुद को अकेला पाते हैं. 

ये बॉस्को-सीजर की मेहनत का नतीजा है कि वे फिल्म फेयर अवॉर्ड, IIFA और नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके हैं. बॉस्को-सीजर जब भी किसी गाने को कोरियोग्राफ करते हैं, उनके डांस स्टेप ट्रेडिंग बन जाते हैं. 

वहीं 'झूमे जो पठान' में उन्होंने जो कोरियोग्राफी की है. वो देख कर तो मजा ही गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement