Advertisement

Who is Orhan Awatramani? जाह्नवी संग डेटिंग की चर्चा, न्यासा का क्लोज फ्रेंड, सारा का क्लासमेट, कौन है स्टार किड्स का फेवरेट औरी?

आपने इनको कई बार सारा अली खान, न्यासा देवगन, करीना कपूर, करिश्मा कपूर के साथ फोटोज में या अहान शेट्टी के साथ कॉन्सर्ट में या फिर अनन्या पांडे के साथ पार्टी करते स्पॉट किया होगा. ओरहन अवत्रमणि 'औरी' नाम से ज्यादा फेमस हैं. बॉलीवुड की दिवाली बैश में भी औरी को सभी स्टार किड्स के साथ पार्टी करते देखा गया है.

जाह्नवी कपूर, न्यासा देवगन, ओरहन आवत्रमणि जाह्नवी कपूर, न्यासा देवगन, ओरहन आवत्रमणि
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

आपने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की कई दिवाली पार्टी की तस्वीरें देखी होंगी. पूरे टशन में ट्रेडिशनल डिजाइनर आउटफिट्स पहने, फुल ऑन मेकअप के साथ पार्टी में एंजॉय करते, हंसते-खेलते फोटोज ने आपका ध्यान जरूर खींचा होगा. लेकिन एक बात जिस पर आपकी नजर जा कर अटक जाती होगी, वो है एक शख्स. जो हर किसी के साथ फोटोज में नजर आ रहा है. सबसे ज्यादा इस शख्स के चर्चे जाह्नवी कपूर से रिलेशनशिप को लेकर हो रहे हैं. आइये आपको बताते हैं ये जनाब है कौन?

Advertisement

स्टार किड्स के स्टार दोस्त
...तो आपको बता दें, स्टार किड्स के इस दोस्त का नाम है ओरहन अवत्रमणि. आपने इनको कई बार सारा अली खान, न्यासा देवगन, करीना कपूर, करिश्मा कपूर के साथ फोटोज में या अहान शेट्टी के साथ कॉन्सर्ट में या फिर अनन्या पांडे के साथ पार्टी करते स्पॉट किया होगा. ओरहन 'औरी' नाम से ज्यादा फेमस हैं. औरी पहले भी कई बार बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ नजर आ चुके हैं. वहीं बॉलीवुड की दिवाली बैश में भी औरी को सभी स्टार किड्स के साथ पार्टी करते देखा गया है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई थीं. 

औरी के साथ जाह्नवी कपूर, न्यासा देवगन

कर्दाशियन सिस्टर के करीबी

सभी सितारों के साथ औरी को पार्टी करते देख हर कोई सोच में पड़ गया कि ये कौन हैं? कुछ समय पहले औरी-जाह्नवी के डेटिंग की भी अफवाहें उड़ी थीं. अब इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो हम नहीं जानते लेकिन औरी के इंस्टाग्राम पर भी जाह्नवी के साथ कई फोटोज अपलोडेड हैं, जहां उनकी बॉन्डिंग साफ दिखाई देती है. ओरहन बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड तक भी अपनी पहुंच रखते हैं. उनकी कार्दशियन सिस्टर्स के साथ भी कई फटोज हैं. उन्होंने कर्दाशियन सिस्टर्स के साथ कई इवेंट्स भी अटेंड किए हैं. औरी काइली जेनर के सबसे ज्यादा करीब हैं. दोनों की साथ में चिल करते कई फोटोज हैं. 

Advertisement
औरी के साथ काइली जेनर

सारा अली खान के क्लासमेट

औरी यानी ओरहन आवत्रमणि एक मुंबई बेस्ड सोशल एक्टिविस्ट हैं. औरी एनिमेशन स्किल्स में ट्रेन्ड हैं. वो एक प्रोफेशनल एनिमेटर बनना चाहते हैं. सारा और औरी ना सिर्फ दोस्त हैं बल्कि क्लासमेट भी रह चुके हैं. औरी ने सारा अली खान के साथ कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. जब उन्होंने ग्रैजुएशन कम्प्लीट की थी, तब औरी ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो सारा के साथ मोमेंट शेयर करते नजर आ रहे हैं. 

औरी के साथ सारा अली खान

औरी के सिर्फ बॉलीवुड या हॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं कई बिजनेसमैन फैमिलीज से भी अच्छे संबंध हैं. औरी ईशा अंबानी के भी खास दोस्त माने जाते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 213K फॉलोअर्स हैं. औरी को सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के लगभग सभी सेलेब्स फॉलो करते हैं. पार्टीज से लेकर डिनर डेट्स तक औरी जानते हैं कि उन्हें कैसे लाइमलाइट बटोरनी है. औरी का फैशन सेंस भी गजब का है, वो जानते हैं कि कैसे एक आदमी भी अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकता है.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement